अपने मूडी पार्टनर के साथ इन 7 तरीकों से बैठाए तालमेल, स्मूद चलेगी रिलेशनशिप

रिलेशनशिप में दोनों पार्टनर का सही तालमेल होना बहुत जरूरी हैं ताकि रिश्ते में प्यार की मिठास बनी रहे। लेकिन कई पार्टनर ऐसे होते हैं जो मूडी स्वभाव के होते हैं और कब क्या कर जाए कुछ कहा नहीं जा सकता हैं। ऐसे में दूसरे पार्टनर को स्थिति संभालने की जरूरत होती हैं ताकि रिश्ते में खटास ना पड़ जाए। आज इस कड़ी में हम आपको रिलेशनशिप के कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से अपने मूडी पार्टनर के साथ सही तालमेल बैठाते हुए रिलेशनशिप को स्मूद बनाया जा सके। तो आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में।

खुद को उदासी से बचाएं


किसी भी रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए खुद का मजबूत होना जरूरी है। अगर आपका पार्टनर मूडी है, तो इस बात से खुद उदास और निराश न हों। बल्कि यह जानकर भी अपनी लाइफ को नॉर्मल बनाएं। खुद का ध्यान रखें और हंस कर जीने की कोशिश करें।

मूड खराब होने वाली बातों पर बात न करें

अगर आपके पार्टनर का मूड खराब बात-बात पर होता है, तो उनके मूड खराब होने पर उनसे बात न करें। बाद में जब मूड ठीक हो जाए, तो बात करने की कोशिश करें। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि कोई सीरियल बात पर अगर आपके पार्टनर का मूड खराब है या वह तनाव में है, तो उस बात को दोहराएं नहीं और उस बात को उसी समय खत्म करना ही आपके लिए बेहतर होगा।

अपने रिश्ते को बनाए परफेक्ट


रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए एक-दूसरे के प्रति त्याग की भावना होना जरूरी होता है। अगर आप अपने पार्टनर के प्रति पूरी तरह के समर्पित हैं, तो वे भी आपको समझेंगे और आपका ख्याल रखने की कोशिश करेंगे। रिश्ते को परफेक्ट बनाने के लिए दोनों एक-दूसरे को पूरा समय दें।

घर के माहौल को बनाएं खुशनुमा


पार्टनर मूडी है, तो खुद को खुश रखें। साथ ही अपने आसपास के माहौल को भी खुशनुमा बनाएं। घर में किच-किच होने से लोगों को मूड और भी ज्यादा खराब होता है। ऐसे में मूडी पार्टनर को सही करने के लिए आसपास के माहौल को बेहतर करना जरूरी होता है।

पार्टनर की जरूरतों को समझें

कई बार एक-दूसरे को न समझने के कारण भी लोगों में तनाव पैदा होता है। हालांकि, हो सकता है कि मूडी पार्टनर से बात करने के दौरान समझ नहीं आता है कि उससे क्या बात करें और क्या नहीं। ध्यान रखें कि हर पार्टनर को केयर की जरूरत होती है। अगर आपका पार्टनर अकेला ही वर्क लोड ले रहा है, तो उनकी केयर करें। काम के दौरान उनकी बातों का ध्यान रखें। काम के दौरान आपकी जरूरत न हो, तो उस समय उनके आसपास न रहें और उन्हें अकेला छोड़े दें। ऐसे में वे कुंठा से बाहर निकल पाएंगे। इसके अलावा अगर आपके पार्टनर का मन उखड़ा-उखड़ा है, तो उनकी उदासी को दूर करने की कोशिश करें। उनसे बार-बार सवाल न करें। किसी भी बात को शांत तरीके से निपटाया जा सकता है, ये बात कभी न भूलें।

पार्टनर को दें सहानुभूति


अगर किसी कारण से आपका पार्टनर असुरक्षित महसूस कर रहा है, तो उन्हें नेगेटिव बातें कहने के बजाय उन्हें सुरक्षित महसूस कराएं। उनके साथ रहें और उन्हें सहानुभूति दें।

खुद रहें मस्त


अगर आपका पार्टनर ज्यादा ही मूडी है, तो खुद मस्त रहने की कोशिश करें। समाज का सोचने से अच्छा है, खुद का सोचें। किसी के व्यवहार और स्वभाव की वजह से आप अपनी लाइफ खराब न करें। साथ ही हो सके, तो अपने पार्टनर का भी नजरिया बदलने की कोशिश करें।