जिंदगी एक खूबसूरत नगमा है, जिसे यदि सुरों के साथ गुनगुनाया जाए तो हमारे साथ-साथ आसपास का माहौल भी खुशनुमा हो जाता है। जिंदगी में हर किसी को कभी ना कभी प्यार जरूर होता है, यह प्यार जीवन में बेहतरी और पूर्णता के लिए हो तो बहुत अच्छा है, मगर जब यह आंसुओं का सबब बनने लगे तो इस से किनारा कर लेना ही बेहतर है। कई बार ना चाहते हुए भी हमें ब्रेकअप का दर्द सहन करना पड़ता है। बात जो भी हो इस दर्द को खुद पर कभी हावी ना होने दें। इसके लिए इन बातों पर ध्यान दें-
आगे बढ़ेंजिसे आप ने चाहा वह आप का नहीं हो सका ता उसके लिए परेशान ना हों। जिंदगी ने जरूर आप के लिए कुछ और अच्छा सोच रखा है। एक झटके में उसे अपनी जिंदगी से बाहर कर दें। शारीरिक रूप से ही नहीं, मानसिक रूप से भी। इसके लिए उस से जुड़ी सारी यादों से अपना नाता तोड़ने का प्रयास करें
सच्चे प्यार का करें इंतजारअपनी जिंदगी में किसी और के आने का रास्ता खुला रखें। प्यार एहसासों का कारवां साथ लेकर आता है। जीवन को सुनहरे रंग देता है। जबकि प्यार की कमी इन्सान के मन में सूनापन भर देती है और यह स्थिति जिंदगी के प्रति नकारात्मक रवैया पैदा करती है। इसलिए स्वयं को इससे बचाए।ं
जिंदगी के मायने समझें
जिंदगी किसी एक रिश्ते या व्यक्ति पर आश्रित नहीं, जिंदगी मिली है एक मकसद के लिए, यह भूलें नहीं। अपने जीवन को कोई मकसद तय करें और फिर उसे पाने के लिए स्वयं को पूरी तरह समर्पित कर दें।
योजना बनाएंजिंदगी में योजनाओं की बहुत अहमियत है। हर काम योजनानुसार हो, तभी जिंदगी में सुकून रहता है। जीवन का हा पल अहम है। आने वाला वक्त वर्तमान पलों की दहलीज पर खड़ा है। तो आज ही अपने कल को संवारने की नींव डाली जाए। आपका यह प्रयास मन को सुकून और जीवन को स्थिरता देगा।