शादीशुदा जिंदगी में फिर से रोमांस भरने और उसको खुशनुमा बनाने के टिप्स

किसी भी रिलेशनशिप की मजबूती के लिए उसमें रोमांस का होना बहुत जरूरी हैं। लेकिन समय के साथ जब शादी को वक़्त हो जाता है तो रिश्ते में रोमांस की कमी होने लगती हैं और दूरियां बढ़ने लगती हैं। लेकिन एक अच्छे रिश्ते के लिए इन दूरियों को समाप्त करने की जरूरत हैं जो कि रोमांस से ही किया जा सकता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आये हैं कुछ ऐसे टिप्स इनको अपनाकर आप अपनी रिलेशनशिप में फिर से रोमांस भर सकते हैं। तो आइये जानते हैं उन टिप्स के बारे में।

* अपने पार्टनर को सम्मान दें

भले ही आपकी शादी को 5 साल हुए हों या 25, कभी भी अपने पार्टनर को हल्के में न लें। अपने पार्टनर को अहसास करवाएं कि वो आपकी जिंदगी में कितनी अहमियत रखते हैं। इसके लिए आपको चांद तारे तोड़कर लाने जैसा नामुमकिन काम नहीं करना है, बस छोटी छोटी बातों का ध्यान रखना है। अपने पार्टनर की गलतियां या कमियां गिनवाने की बजाए उसे वैसे ही स्वीकार करें जैसे वो हैं।

* पार्टनर की पसंद का रखें ख़्याल


हो सकता है कि आपके पार्टनर की खाने, घूमने की जगह या मूवी वगैरह से जुड़ी पसंद आपसे अलग हो। अक्सर ये छोटी छोटी बातें बड़ी बड़ी लड़ाइयों की वजह भी बनती हैं। इसलिए सबसे पहले ये समझें कि पसंद में फर्क होना सामान्य बात है। इसकी वजह से गुस्सा होने की बजाय अपने पार्टनर की पसंद में दिलचस्पी लें। इससे दोनों के रिश्ते के बीच ख़ूबसूरती और गर्माहट आएगी।

* चैटिंग की बजाए सामने बात करें

आजकल के ज़माने में जब वक्त की कमी है तो हर रिश्ता से किसी न किसी तरह से प्रभावित हुआ है। पति पत्नी का रिश्ता भी इससे अछुता नहीं रह गया है। आजकल पति पत्नी अपनी काफी बातचीत स्मार्टफोन में तस्वीरों के जरिये ज्यादा करते हैं। ये जरूरी है कि दोनों एक दूसरे के साथ वक्त गुजारे और आमने सामने बातें करें।

* उनकी इच्छाओं और सपनों पर ध्यान दें

आपका पार्टनर अगर अलग दिमाग, अलग पसंद और अलग रूचि रखता है तो तो उसका मज़ाक न बनाएं बल्कि उस पर ध्यान दें। उनकी आलोचना न करें। बल्कि उनके सपने पूरे करने में उनकी मदद करें। आप दोनों मिलकर एक ऐसी डायरी बनाएं जिसमें दोनों की ख्वाहिशों का ज़िक्र हो। हफ्ते में एक बार अपने सपने इसमें लिखें और पार्टनर को पढ़कर सुनाएं। साथ ही उसके सपने सुनें। इससे, आप दोनों लंबी उम्र तक नयापन महसूस करेंगे, ज़िंदगी और रिश्ते दोनों में।

* नज़दीकियां बढ़ाएं

कंधे पर अपनेपन से हाथ रखना, माथा चूमना, गले लगाना, आंखें मिलाना, और मुस्कुराना – कुछ ऐसे इशारे हैं जो खुशियां लाते हैं। इससे इमोशनल और फिजिकल नज़दीकियां पैदा होती हैं। जब आप अपने पार्टनर को छूते हैं तो अपनेपन का अहसास कराते हैं। साथ ही, आप कैसे दिखते हैं इस पर भी ध्यान दें। अच्छा खाएं, एक्सरसाइज करें और नींद लें, इससे आप अपने पार्टनर के लिए खुद को तैयार कर पाएंगे।