बॉयफ्रेंड से की गई ये बातें तोड़ सकती हैं आपका रिश्ता, बचें इन्हें करने से


रिश्ते बड़े ही नाजुक होते हैं जिन्हें बनाना आसान होता हैं लेकिन संभालना उतना ही मुश्किल। वक्त के साथ रिश्ता मजबूत होता है लेकिन अगर नए रिलेशनशिप की शुरुआत हो, तो ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत होती है। खासतौर से आपको नए रिश्ते में अपने बॉयफ्रेंड से क्या बात कर रहे हैं इनपर ध्यान देने की जरूरत होती हैं क्योंकि आपके द्वारा पूछे गए सवाल कई बार आपके रिश्ते में तकरार डालते हैं और बात ब्रेकअप तक भी पहुच सकती हैं। जल्दबाजी। अक्सर रिश्ते में जल्दबाजी करने से रिश्ता टूट जाता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे सवाल बता रहे हैं जिनको पूछने में आपको बिल्कुल जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। तो आइये जानते हैं इन सवालों के बारे में जो नए बॉयफ्रेंड से भूलकर भी नहीं किए जाने चाहिए...

बाॅयफ्रेंड की सैलरी पूछना

नए रिश्ते में आने से पहले अपने पार्टनर के बारे में कुछ बातें जानना जरूरी होता है, जैसे आपका बॉयफ्रेंड क्या करता है, कहां नौकरी करता है लेकिन नए बॉयफ्रेंड से उनकी सैलरी पूछना जल्दबाजी हो सकती है। इसके लिए आपको सही समय का इंतजार करना चाहिए। अगर आप रिश्ते की शुरुआत में ही उनसे उनकी सैलरी के बारे में पूछते हैं तो बॉयफ्रेंड के सामने आपकी इमेज खराब हो सकती है। उन्हें लगेगा कि आपको उनके पैसों से मतलब है। ऐसे में रिश्ता बिगड़ सकता है।

एक्स के बारे में सवाल करना

कई बार लड़कियां अपने बॉयफ्रेंड की पुरानी गर्लफ्रेंड के बारे में जानना चाहती हैं, लेकिन रिश्ते की शुरुआत में ही उनकी एक्स के बारे में सवाल करना गलत होगा। एक्स के बारे में अधिक सवाल करने या उनकी फोटो दिखाने के लिए जिद करने पर बॉयफ्रेंड नाराज हो सकता है। जिस तरह से आप अपने प्रेमी को अपने एक्स या उसकी फोटो के लिए पूछना पसंद नहीं करेंगे, वैसे ही यह अजीब है कि यह आपके प्रेमी से उसके एक्स की फोटो के बारे में पूछ रहा है। हो सकता है कि कुछ समय बीत जाने के बाद आप अपने लवर से ये सवाल पूछ सकते हैं, लेकिन शुरू में यह पूछने से बचना सबसे अच्छा है।

बुराई करना

बाॅयफ्रेंड के साथ नया रिश्ता बना हो तो किसी की भी बुराई करने से बचें। खासकर अगर आप अपने या उनके दोस्तों और परिवार के बारे में बुराई करती हैं, तो उन्हें यह बिलकुल अच्छा नहीं लगता।

दोस्तों के बारे में न करें सवाल

अपने बॉयफ्रेंड से उनके दोस्तों या अन्य लड़कों के बारे में सवाल न करें। इससे आपके प्रेमी को ऐसा महसूस हो सकता है कि आप उनके किसी दोस्त में अधिक रुचि ले रहीं है। जिसके कारण वह जलन भी महसूस कर सकते हैं। रिश्ता नया होता है तो विश्वास भी कमजोर होता है, इस तरह के सवाल से बाॅयफ्रेंड का आपके ऊपर विश्वास कमजोर पड़ सकता है।

गिफ्ट्स की मांग करना

कुछ ही लड़कियां हो सकती हैं जो ऐसा करती हो, भले ही आप कुछ मजेदार नोट पर कर रहे हों, लेकिन फिर भी उससे बचें। गिफ्ट या महंगी डेट्स न मांगें, क्योंकि यह आपके प्रेमी पर आप पर एक बुरा असर छोड़ेगा। उसे सरप्राइज डेट्स प्लान करने दें या एडजस्ट करने के लिए दें, चीजों में जल्दबाजी न करें।

घरेलू बातें

अक्सर लड़कियां अपने प्रेमी के घर परिवार के बारे में जानना चाहती हैं लेकिन रिश्ते के शुरुआती दौर में बॉयफ्रेंड से घरेलू बातें न पूछें। जब तक वह खुद अपने परिवार और घर की बाते बताने में सहज महसूस न करें, उनसे इस बारे में जानने को लेकर जिद न करें।