पार्टनर की एक गलती पर रिश्ता तोड़ना होगा गलत, ये टिप्स दूर करेंगे आपकी दुविधा

हर रिलेशनशिप (Relationship)में अक्सर ऐसा होता है पार्टनर्स एक दूसरे को समझने की कोशिश करते हैं। जब कोई इंसान बहुत करीब आ जाता है तो उसकी अच्छाइयों के साथ साथ उसकी गलत आदतों की जानकारी भी होने लगती है। लेकिन हम 1 गलती के आगे उस इंसान की सारी अच्छाई को भुला देते है और एक रिश्ते की शुरुआत में जितना समय लेते है, उसे खत्म करने के लिए भी जरा भी देर नहीं लगाते। बिना हकीकत जाने हमे किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंचना चाहिए। अगर आप भी इस असमंजस में हैं कि रिश्ते में अपने पार्टनर को दोबारा मौका दे या नहीं, तो यहां आपको कुछ मदद मिल सकती है।


- एक रिश्ता सिर्फ और सिर्फ प्यार(Love)पर टिका नहीं रह सकता है। रिलेशनशिप में भरोसा, सम्मान और निष्ठा का होना जरूरी होता है। आपके पार्टनर ने जो किया उस कारण से आपकी नजरों में उसका सम्मान कम हो गया है? या भरोसे की डोर के टूट जाने जैसा महसूस हुआ है? इन सभी बिंदुओं पर ध्यानपूर्वक सोचें। अगर आपको लगता है कि आपके रिश्ते की नींव अब भी पहले की तरह मजबूत है तो पार्टनर को दूसरा मौका देने में कोई बुराई नहीं है।

-कई बार एक गलती का परिणाम किसी अपराध से भी ज्यादा मिल जाता है। हर बार गलती का मतलब ये नहीं होता कि रिश्ता ही खत्म कर दिया जाए। आप अपना पूरा समय लें और इस बारे में सोचें। क्या आपके पार्टनर हालात का शिकार हुए हैं? जो घटना हुई क्या ऐसा कुछ पहली बार हुआ है?आप स्थिति को समझे और जल्दबाजी ना दिखाएं। अगर आपको लगता है कि पार्टनर ऐसी गलती फिर दोबारा नहीं करेगा तो आपको उन्हें जरूर माफ कर देना चाहिए।

-ऐसे बहुत से मौके आते हैं जब गलतियों पर किसी का ध्यान नहीं जाता है लेकिन यदि आपका पार्टनर(Partner) अपनी गलतियों की जिम्मेदारी लेता है तो ये उसकी ईमानदारी को दर्शाता है। अपनी गलती का एहसास करना और उसे स्वीकार करना आसान काम नहीं होता है। अगर आपका पार्टनर ऐसा करता है तो वो दूसरा मौका पाने का हकदार है।

-उस इंसान को दूसरा मौका मिलना चाहिए जो हकीकत में अपनी गलती स्वीकार करता है और अपने रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहता है। जब आप अपने पार्टनर को दूसरा मौका देते हैं तो इसका मतलब है कि आप भी अपने रिश्ते का भविष्य देख रहे हैं। जब अपने रिश्ते को लेकर आप दोनों के विचार एक जैसे हैं तो अपने पार्टनर को दूसरा चांस देना चाहिए।

-जल्दबाजी में आकर रिश्ते को खत्म करने का फैसला ना लें बल्कि थोड़ा समय लें और ऑब्जर्व करें। अगर आपके पार्टनर ने खुद को बदलने का वादा किया है और उसके बर्ताव में परिवर्तन नजर आ रहा है तो ये अच्छा संकेत है। मान लीजिए कि वो पहले पैसों से जुड़ी जानकारी आपके साथ साझा नहीं करता था लेकिन अब वो अपनी इस आदत में सुधार ला रहा है तो उसे माफ करना गलत नहीं है।