पढ़ाने के लिए आजमाए ये दिलचस्प तरीके, बच्चों को आने लगेगी रुचि

अक्सर पेरेंट्स को लगता है कि बच्चे को डांट देना या मार देना ही एक विकल्प है ताकि डरकर वह पढ़ाई करने लगे। लेकिन यह सही तरीका बिल्कुल नहीं है। बच्चे को डराकर आप उसे अपने सामने तो पढ़ने के लिए मजबूर कर सकते हैं लेकिन आपकी नजर हटते ही वह पढ़ाई को बोझ समझकर टाल देगा। ऐसे में मां-बाप के लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि बच्चे को किस तरह पढ़ाएं ताकि वह पढ़ाई को एन्जॉय करे और पढ़ाई में उसकी रूचि बढ़े। हम आपको बताएंगे बच्चों को पढ़ाने के दिलचस्प तरीके क्या हो सकते हैं कि बच्चों को पढ़ाई नीरस न लगे-

धैर्य से समझें बच्चे की बात
बच्चे हर बात की गहराई में जाने के बाद ही उसे समझ पाते हैं। ऐसे में बच्चे को पढ़ाते वक्त पूरे धीरज से काम लें। उसके एक-एक सवाल को समझकर बहुत प्यार से उसे समझाएं। बच्चे की शरारतों और न समझ आने वाली बातों के बीच फर्क समझना सीखें।
खिलौनों की मदद लें
छोटे बच्चों को पढ़ाने के लिए कई तरह के खिलौने आते हैं। उनका इस्तेमाल भी बहुत फायदेमंद होगा। आपका बच्चा खेल-खेल में काफी कुछ सीख जाएगा।
टाइम शैड्यूल करें सैट
बच्चा अपनी पढ़ाई को लेकर तनाव में न आए, ऐसे में उसकी रुटीन सैट करें। बच्चे को हमेशा सही टाइम पर पढ़ना, ब्रेक लेना और सोना सिखाएं। याद रखें बच्चे के लिए छोटी-छोटी ब्रेक लेना बहुत जरुरी है। इससे एक तो उसका मानसिक विकास होगा साथ ही वह नई चीजों को बहुत जल्द और आसानी से सीख पाएगा।

बच्चे को डराएँ, धमकाएँ नहीं

कुछ माता-पिता बच्चों को डराते धमकाते हैं कि अगर पढ़ाई नहीं की तो आज खाना नहीं मिलेगा या स्टोररूम में बंद कर देंगे या फिर स्कूल से नाम कटवा देंगे। अपने मासूम बच्चे पर ये सब इमोशनल हथियार ना आज़माएँ। इसका बच्चे के कोमल मन पर बुरा असर पड़ता है।
तार्किक जवाब देने की कोशिश करें
बच्चों के साथ जानकारी से भरी बातें करें। उनके सवालों का तार्किक जवाब देने की कोशिश करें। सुनकर कोई भी चीज ज्यादा जल्दी समझ आती है।