वैलेंटाइन डे एक ऐसा दिन हैं जब हर प्रेमी कि चाहत होती है कि इस दिन उसका पार्टनर उसके साथ वक़्त बिताये और उसके इस दिन को स्पेशल बनाये। इस दिन के लिए लड़कियों से ज्यादा तैयारी लड़कों को करनी पड़ती हैं। इसलिए लड़कों को आज हम बताने जा रहे हैं कि कसी तरह से लड़कियों कि तारीफ की जाये। क्योंकि लड़कियों को अपनी की गई तारीफ बहुत पसंद होती हैं। तो चलिए जानते हैं वैलेंटाइन पर किस तरह करें लड़की कि तारीफ।
* बयां कीजिये दिल कि बात : इसका पहला स्टेप सबसे आसान होता है। अब उसे बताएं कि वो कितनी खूबसूरत दिखाई देती है। भले ही ये आपकी पहली डेट हो या फिर आप 15 सालों से साथ हों, लड़की को खूबसूरती से ये बताना कि वो कितनी सुंदर दिखती है, उसको मानों पंख लगा देती है। उसकी तरीफ कर न सिर्फ आप उसका मूड अच्छा करते हैं बल्कि उसका मनोबल भी बढ़ता है।
* प्लेलिस्ट के ज़रिये कहें : कहते हैं कि संगीत जादू कर सकता है, और ये सच भी है। तो क्यों न अपनी गर्लफ्रेंड की तरीफ करने के लिये एक सिलसिलेवार गानों की प्लेलिस्ट बनाई जाए। जिसमें एक गाना आंखों की तरीफ का, दूसरा बालों की तारीफ और फिर आगे भी ऐसे ही हों। यकीन मानियो इसे सुनने के बाद उसकी ख़ुशी का ठिकाना ना होगा।
* तुम अपनी सहेलियों से ज्यादा खूबसूरत हो : देखा गया है कि लड़कियों में आपस में प्रतिस्पर्धा की भावना लड़कों की तुलना में अधिक होती है। उन्हें हर वक्त डर लगा रहता है कि वह अपनी सहेलियों से कुछ कम तो नज़र नहीं आ रही हैं। तो यदि आप उसकी तारीफ करेगें तो उसका आत्मविश्वास बढ़ जाएगा।
* तुम कितनी कमाल दिखती हो : "मुझे यकीन ही नहीं होता कि तुम इतनी आकर्षक लग रही हो।" हो सकता है कि आपने पहले भी यह लाइन कई बार उन्हें बोली हो लेकिन यकीन मानिये, हर नई बार ये लाइन उतनी ही प्रभावी होती है।
* लोगों के साथ उसका व्यवहार : जब आप उन्हें ये बताएंगे की उनके लोगों से बात करने का तरीका कितना खूबसूरत है और जब वो किसी से सौम्यता और शालीनती से मुस्कुराकर बात करती हैं तो और भी खूबसूरत नज़र आती हैं, तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
* विश्वास के साथ करें तरीफ : आप जो कुछ भी उसके बारे में कह रहे हैं, पूरे आत्विश्वास से कहें। ताकी आपकी बात में असलियत झलके और वो वज़नदार लगे। यदि आपके स्वर में लचरता और आत्मविशवास में कमी होगी तो लड़की को तरीफ झूठी लगेगी।