क्या आपकी भी अभी हुई हैं नई शादी, इन बातों को ध्यान में रख अपने जीवन में लाए खुशियां

लड़का हो या लड़की शादी का फैसला किसी के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण होता हैं। इसके बाद दोनों की जिंदगी में बहुत बदलाव देखने को मिलते हैं। दोनों चाहते है कि उनकी शादीशुदा जिंदगी खुशियों के साथ व्यतीत हो। हांलाकि नई शादी के शुरूआती दिनों में दोनों पार्टनर में रोमांस भरपूर होता हैं जो उन्हें नजदीक लाता हैं। लेकिन कई बार कुछ बातों पर ध्यान नहीं दिया जाए, तो शुरूआती दिनों में ही समस्या खड़ी हो सकती हैं। आपके रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए जरूरी हैं कि दोनों एक-दूसरे की परिस्थिति को अच्छे से समझें। आज इस कड़ी में हम आपको बताने जा रहे है कुछ बातों के बारे में जो पति और पत्नी को शादी के शुरुआती दौर में गलतफहमियां या गलतियों की गुंजाइश से बचने में मदद करेगी। आइये जानते हैं इनके बारे में...

उसके काम की प्रशंसा करें

जब भी कोई लड़की शादी करके नए घर में जाती है तो उसे सबसे ज्यादा इसी बात का डर रहता है कि कहीं उससे किसी काम में कोई गलती न हो जाए। इसलिए जरूरी है कि जब भी वह कोई काम करे तो एक पार्टनर के रूप में आप उसके काम प्रशंसा करें और गलती होने पर डांटे या चिल्लाएं नहीं। आपका एक छोटा सा धन्यवाद भी उसे सहज बनाने में मदद करेगा।

बात करने को दें प्राथमिकता

कहते हैं जब आप किसी से बात करते हैं तब ही किसी से बॉन्डिंग को स्ट्रॉंग कर पाते हैं, ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर से अपने रिलेशन को और भी ज़्यादा अच्छा रखना चाहते हैं तो कम्युनिकेशन बनाना बहुत ज़रूरी है। बात करिए और अपने रिश्ते को और भी ज़्यादा खूबसूरत बनाइए।

न करें अधिक रोक टोक

शादी होने से पहले तक लड़का और लड़की अपने मनमुताबिक जीवन जी रहे होते हैं। लेकिन शादी के बाद कई दोनों का जीवन बदल जाता है। ऐसे में उन्हें नए जीवन में ढलने का मौका और समय चाहिए होता है। इस बीच एक दूसरे को स्पेस देना चाहिए। अपने पार्टनर पर रोक टोक न लगाएं। ऐसा करने से आपका पार्टनर आपके दूरी बना सकता है। अगर आपको उनकी कोई बात गलत लग रही है या आप उन्हें किसी काम को करने से रोकना चाहते हैं तो उन्हें समझाने का प्रयास करें।

अकेला फील न कराएं

नए घर में किसी भी लड़की के लिए रहना और काम करना आसान नहीं होता इसलिए जरूरी है कि उसे अकेला फील न कराएं। थोड़ी-थोड़ी देर में उसके पास जाकर उससे मदद के बारे में पूछे। इसके साथ ही ऐसे छोटे छोटे काम कर सकते हैं जिससे सामने वाले को प्यार और प्रशंसा का इजहार हो। जब वह परिवार के लोगों के साथ हो तो आप उससे इशारों पर भी बात कर सकते हैं। आपके मस्ती भरे इशारे उनकी आंखों में चमक ला सकते हैं।

एडजस्ट होने के लिए दें वक्त

नई-नई शादी हुई है तो पार्टनर को एक-दूसरे के साथ एडजस्ट करने में दिक्कत हो सकती है। एक दूसरे के साथ रहने या उन्हें समझने में वक्त भी लग सकता है। इस बीच आपको ये उम्मीद नहीं रखनी चाहिए कि आपका पार्टनर आपके मनमुताबिक रहे। उसे इस नए रिश्ते में एडजस्ट करने का समय दें। इससे आप दोनों के बीच बेहतर समझदारी विकसित होगी।

अटेंशन दें

लड़की नए घर में कैसा फील करती है यह समझना लड़कों के लिए बड़ा मुश्किल होता है क्योंकि आपके आसपास तो आपको जानने वाले लोग हैं लेकिन आपकी पत्नी को जानने वाला यहां कोई नहीं है। इसलिए वह अकेला फील न करें इसके लिए आपको विशेष तौर पर उसके साथ रहने की आवश्यकता है। कुछ समय के लिए अपने गैजेट्स से दूरी बनाएं और उनके साथ समय बिताएं।

हर फैसले में हिस्सेदारी

अगर आप कोई भी ज़रूरी डिसीज़न लेने जा रहे हैं तो अपने पार्टनर को उसमें इन्वॉल्व करें। उन्हें उनकी अहमियत समझाएं कि वो भले की आपकी ज़िंदगी में अभी-अभी आए हों लेकिन आपके लिए वो बहुत खास हैं।ऐसा करने से आप दोनों का रिलेशनशिप और भी ज़्यादा बेहतर होगा।