इन 5 बातों का ध्यान रख सास के साथ बनाए अपने रिश्तों को मजबूत

भारतीय समाज में जब भी कभी शादी होती हैं तो वह सिर्फ लड़का और लड़की में नहीं बल्कि दो परिवारों में होती हैं। ऐसे में जो रिश्ता सबसे अनूठा और संभालने वाला होता हैं वो हैं सास-बहु का रिश्ता। सास-बहु का रिश्ता प्यार और नोंकझोंक से भरा होता हैं। हांलाकि किसी भी रिश्ते को मजबूत बनाने में थोडा समय लगता हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ ऐसी बातों की जानकारी लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप अपनी सास के साथ मजबूत संबंध स्थापित कर सकतीं हैं। तो आइये जानते हैं इस जानकारी के बारे में।

तारीफ करने दें

ज्यादा से ज्यादा अपनी सास की तारीफ कीजिए। अगर वो अपनी तारीफ खुद करती हैं तो उनकी हां में हां मिलाइए। ऐसे में आप दोनो की नोकझोंक कब खत्म हो जाएगी पता भी नही चलेगा।

बच्चों और दादी के बीच न पड़ें

अपने बच्चे और सास के बीच के रिश्ते में बाधा ना बनें। दादी और पोता-पोती के बीच का रिश्ता काफी मधुर होता है। वो आपसे ज्यादा आपके बच्चों को प्यार करेंगी। इन बातों से आपको खुश होनी चाहिए। बच्चे अपने ग्रैंड पैरेंट्स से बहुत कुछ सीखते भी हैं। वो उन्हें सही गलत की समझ भी हमेशा देते हैं।

अपना रवैया बदलें

अगर आपकी सास आपके हर काम में कमियां ढूंढतीं हैं और उनकी ये आदत खत्म होने की बजाए दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में जरुरत है कि आप अपने रवैये में बदलाव करें। हर काम में आप उनको सफाई देने की बजाए शांत रहने की कोशिश करें। बेवजह की नोकझोंक उनके साथ बंद कर दें। हो सकता है कि आपके द्वारा प्रतिउत्तर ना करने से आपकी सास का व्यवहार बदल जाए। ऐसे में संयम से काम लेना बेहतर होगा।

कम बात करें

आपको ऐसा लगता है कि ज्यादा बात करने से सास के साथ झगड़े की आशंका बन जाती है तो समझदारी इसी में है कि चुप रहें। उनको बहस करने का एक भी मौका मत दीजिए। उनके साथ तकरार से करने से बचिए। हो सके तो वही बातें करिए जो उन्हें रास आती हों।

काम को लेकर न करें बहस

आप घर की बहू हैं कोई मशीन नहीं कि सारे काम एकसाथ कर लेंगी। आप उतना ही काम करें जितना आप कर सकती हैं। जरूरत से ज्यादा काम की वजह से तनाव, थकान और चिड़चिड़ापन होगा। इसलिए जरूरी है कि हिम्मत कर स्पष्ट तौर पर अपने काम बता दें ताकि काम की वजह से झगड़ा न हो।