Holi 2018 : होली के त्योंहार पर अपने रिश्तों में भरे नए रंग इन टिप्स की मदद से

होली के त्योंहार को आने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। होली का त्योंहार अर्थात हा रंग का त्योंहार जिसमें सभी रंग मिलझुलकर दिखते हैं, लेकिन हर रंग अपनी विशेष झलक दिखाता हैं। उसी तरह रिश्तों के भी कई रंग होते हैं और हर रिश्ते का अपना अलग अंदाज होता हैं जो समयसमय पर दीखता रहता हैं। चाहत तो सभी कि यही होती है कि रिश्तों में हमेशा मिठास का रंग घुला रहें। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप रिश्तों में मिठास हमेशा के लिए बनाये रख सकते हैं। तो आइये जनते हैं उन टिप्स के बारे में।

* निजी बातें टटोलना
: जिस तरह आपको अपनी निजी जिंदगी में किसी की ताका-झांकी नहीं पसंद। ठीक वैसे ही आपके ऐसा करने पर दूसरों को बुरा लगता है। फिर वह आपके रिलेटिव्स या दोस्त ही क्यों न हों। इसलिए किसी से भी ऐसे विषय पर सवाल पूछने से बचें, जिस पर बात करने में उनकी कोई दिलचस्पी न हो। अगर आप जबरदस्ती किसी के पर्सनल मैटर में घुसेंगे तो आपके रिश्तों में दूरी आना तय है।

* एक-दूसरे के परिवार का सम्मान : ध्यान रखें कि जैसे आपका पार्टनर आपके माता और पिता का सम्मान करता हैं वैसे ही आप उसके परिवार वालों को सम्मान दें और उन्हें अपना मानें।

* जिम्मेदारियों का बंटवारा : महंगाई भरी जिंदगी में पति-पत्नी दोनों ही कामकाजी होते जा रहे हैं। ऐसे में आप अपनी जिम्मेदारियों को समझे। हर काम के लिए पाटर्नर पर निर्भर न रहे बल्कि उनका हाथ बटाएं।

* कमियां निकालना : कुछ लोगों में आदत होती है कि वह हर किसी में कमियां खोजते रहते हैं। पीठ पीछे चुगलियां करते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपकी छवि अच्छे इंसान की बने साथ ही लोग आपको रिस्पेक्ट दें, तो जरूरी है कि आप भी दूसरों को सम्मान दें। ऐसी आदतें आपके पारिवारिक रिश्ते तो खराब करती ही हैं, आपके करियर में बाधा पहुंचा सकती हैं।

* गलतियों को माफ करना
: अगर आप अपने रिश्ते में प्यार और मिठास बनाए रखना चाहती हैं तो अपने पार्टनर की छोटी-मोटी गलतियों को माफ करें और उसे समझने को कोशिश करें।


* रिश्ते में न हो धोखा : कहते है जिस रिश्ते में विश्वास न हो वह ज्यादा समय तक नहीं टिक पाता है। इसलिए अपने पार्टनर से हर छोटी-बड़ी बात शेयर करें ताकि उनका आप पर विश्वास बना रहे है और धोखे की गूंजाइश ही न रहें।

* ब्लेम गेम : गलती होने पर गलती स्वीकार लेना ही सही होता है। दूसरों पर आरोप मढ़ने से आपके नजदीकी लोगों के साथ आपके रिश्ते तो बिगड़ते ही हैं, आपकी छवि भी खराब होती है। जबकि गलती मान लेने से लोगों के बीच आपकी इमेज एक जिम्मेदार व्यक्ति की बनती है।

* बात-बात पर व्यंग करना : क्लोज रिलेशन में जब हम किसी भी बात पर सटायर कर देते हैं और हमारे परिजन हंस देते हैं। लेकिन हर बार या बात-बात पर ऐसा करना सही नहीं होता है। दोस्तों के बीच भी इस बात का ख्याल रखें।