पहली डे़ट को लेकर हर किसी के मन में कुछ सवाल होते हैं। लड़के-लड़कियां पार्टनर को इंप्रेस करने के लिए क्या पहनें, किस तरह की बात करें? सोचते हैं। पहली डेट पर हर कोई नर्वस होता है। पहली डेट यूं तो सबके लिए बेहद खास होती है, लेकिन इस दौरान कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। डेट के दौरान कोई हादसा न हो इसके लिए जरूरी है कि आप अपना खास ख्याल रखें। आपकी थोड़ी सी सतर्कता और सावधानी डेट को तो रोमांचक बनाएगी ही, आपको किसी भी अनचाही परेशानी से दूर रखेगी। आपकी हमेशा कोशिश रहती है की हमारी डेट इतनी अच्छी हो की ये एक यादगार दिन बन जाए ताकि अगली बार भी जब हम अपने पार्टनर को डेट पर जाने के लिए पूछें तो वो इनकार न कर पाए। तो पहली डेट पर जाने से पहले इन बातों का रखे ख्याल।
* अच्छा ड्रेसअप करें :आप जिस ड्रेस में सबसे अच्छे लगते हैं वही ड्रेस पहने, मगर वह साफ-सुथरी होनी चाहिये। आपकी डेट को लगना चाहिये कि आप अच्छी तरह तैयार हो कर आए हैं। कोई अच्छा सा परफ्यूम लगाएं, ताकि आपके बदन से आ रही खुशबू सामने वाले को अच्छी लगे।
* किसी अच्छी जगह का चुनाव करें :अगर आप लड़की को डेट पर कहाँ ले जाना चाहिए इसके बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए सही होगा की आप किसी ऐसी जगह पर उसे ले जाएँ जहाँ पर कुछ लोग भी हों क्योंकि लड़की को पहली बार में किसी अकेली या सुनसान जगह पर जाने के लिए पूछना ठीक नहीं होगा। इसलिए आपके लिए किसी आइसक्रीम पार्लर, कॉफ़ी शॉप, रेस्टोरेंट या फिर शॉपिंग मॉल में लड़की को ले जाना बहुत अच्छा रहेगा। जिससे वो अनकम्फ़र्टेबल महसूस नहीं करेगी।
* अपने बिल खुद दें :हालांकि यदि पार्टनर बिल देने के लिए ऑफर करे तो यह अच्छा लगता है। लेकिन, आपको पहली डेट पर कोशिश करनी चाहिए कि बिल शेयर कर सकें। यदि आप उन्हें सभी चीजों के लिए पे करने देंगी तो हो सकता है, पार्टनर इसका कुछ गलत अर्थ भी समझ ले।
* लड़की के लिए गिफ्ट ज़रूर लें :सबसे ज़रूरी बात ये है की जब आप लड़की से पहली बार मिलने जा रहे हैं तो लड़की के लिए कुछ न कुछ गिफ्ट ज़रूर लेकर जाएँ। आप शायद थोड़ा कंफ्यूज हो सकते हैं की आखिर अभी तो मुझे ठीक से उस लड़की की पसंद का पता भी नहीं तो क्या गिफ्ट दिया जाए। दोस्तों कंफ्यूज न होएँ आपके पास बहुत सी आप्शन हैं जैसे की आप उसे flower bouquet, chocolate box या कुछ और स्पेशल चीज़ भी गिफ्ट कर सकते हैं जो लड़की को बहुत पसंद आएगा।
* फ्यूचर के बारे में बात न करें :आज उनके साथ आपकी पहली डेट है। यह एक सामान्य, लेकिन यादगार मुलाकात होनी चाहिए। इसलिए जरूरी है कि इस दौरान आप उनसे फ्यूचर के बारे में ज्यादा बात नहीं करें। अच्छी किताबों, फिल्में, म्यूजिक जैसी चीजों पर बात कर सकते हैं।