सगाई से शादी के बीच इन बातों का रखें ध्यान

शादी और सगाई के बीच का समय हर कपल के लिए बहुत मायने रखता है। सगाई होने के बाद अगर बीच में समय मिल जाए तो कपल्स आपस में मिलकर एक-दूसरे को अच्छी तरह से समझ लेते है लेकिन कई बार कपल्स मिलने-जुलते इतने आगे निकल जाते है कि बाद में उन्हें पछतावा होने लगता है। अपने नए रिश्ते को लेकर दोनों बहुत ही एक्साइटिड होते हैं। जिंदगी की नई शुरूवात बहुत तरह के अरमान और सपने जगाती है लेकिन इस दौरान शादी से पहले ही दोनों में बातें भी होनी शुरू हो जाती हैं। कई बार प्यार और भोलेपन में की गई कुछ बातें रिश्ते में दरार भी पैदा कर सकती हैं। कुछ बातें हैं जिसका विशेष ध्यान रखना चाहिए ताकि आपके रिश्ते में कोई दरार ना पड़े।

* एक-दूसरे को समझना :

कोर्टशिप पीरियड में आप एक-दूसरे को अच्छी तरह से समझ सकते है। शादी से पहने मिलने से आप अपने पार्टनर की पंसद-नापंसद भी जान सकते है। इससे शादी के बाद अगर वो रुठ जाता है तो आप उसे असानी से मना सकते है।

* अतीत न बताएं :

हर किसी का अतीत जरूर होता है। आप दोनों नई जिंदगी शुरू करने जा रहे हैं। उम्र भर निभाए जाने वाले इस रिश्ते की शुरूवात झूठ से नहीं करनी चाहिए लेकिन इस बात का भी खास ख्याल रखें कि अपने जिंंदगी की हर बात पहले ही होने वाले पार्टनर को न बताएं। आप यह नहीं जानते कि उसके दिमाग में क्या चल रहा है। आप यह बातें शादी के बाद भी कर सकते हैं। आने वाले भविष्य की चिंता करें। उसे हंसी खुशी गुजारें।

* फिजिकल रिलेशन :

शादी से पहले फिजिकल रिलेशन बनाने से बचना चाहिए। इससे आपका इंप्रेशन अच्छा नहीं पड़ता और वो आपसे दोबारा मिलने से भी मना कर देता है। शादी से पहले फिजिकल रिलेशन आपको पास लाने की बजाए दूर कर देता है। इसलिए ऐसा कदम उठाने से पहले एक बार जरुर सोच लें।

* न रखें जरूरत से ज्यादा उम्मीद :

कुछ लोग अपने होने वाले जीवनसाथी से जरूरत से ज्यादा उम्मीदें लगा लेते हैं। आप नहीं जानते कि उनके दिल में आपके लिए क्या चल रहा हैं। बस इस बात का ख्याल रखें कि आपको परिवार के बड़ो का मान सम्मान और इज्जत करना है। दूसरों का जरूरतों का ख्याल रखना है। पहले से ही ख्वाब सजाने से अच्छा है कि अपनी तरफ से बैस्ट दें।