राखी स्पेशल : राखी को बनाये कुछ खास देकर बहन को ये उपहार

भारत में कई तरह के त्यौहार मनाये जाते है और उन त्यौहार की कुछ न कुछ खासियत होती है। और ऐसे में बात हो जब राखी के त्यौहार की तो भाई बहन का प्यारा सा रिश्ता सामने आता है। राखी भाई बहन के प्यार का प्रतीक माना जाता है। राखी के दिन भाई अपनी बहन से उसकी रक्षा करने वादा करता है और बहन भी हर कदम उसका साथ देने का वादा करती है। राखी के दिन को विशेष बनाने के लिए बहन या भाई दोनों ही एक दूसरे की ख़ुशी के लिए कुछ न कुछ विशेष करते है। इस दिन पर भाई अपनी बहन को उपहार देने की तैयारी कई दिनों से करने लगा जाता है। इस दिन भाई अपनी बहन को शगुन के कुछ पैसे अथवा उपहार देता है। आइये जानते है भाई अपनी बहन के लिए किस तरह के उपहार दे सकते है.....

# आभूषण एक ऐसा उपहार है जो आपकी बहन को जरुर पसंद आयेगा। क्योकि लड़कियों को आभूषणों से कुछ ज्यादा ही लगाव होता है। तो ऐसे में भाई को अपनी बहन की पसंद का ध्यान रखते हुए उसे आभूषण उपहार के तौर पर दे सकता है।

# भाई अपनी बहन की जरूरत के अनुसार भी कोई सामान दे सकता है जैसे इलेक्ट्रॉनिक, कॉस्मेटिक इत्यादि सामान चाहिए तो वह उसे उपहार के तौर पर दे सकता है।

# आजकल स्मार्ट फोन का जमाना है और हर लड़कियों के जैसे हमारी बहनों को भी मोबाइल फ़ोन का बहुत शौक होता है। तो उन्हें नया फ़ोन उपहार के तौर पर दे सकता है।

# साडिया हर किसी को पसंद आती है तो भाइ अपनी बहनों के लिए फैशन के अनुसार साडिया भी दे सकते है।