अक्सर देखा गया है कि शादी के कुछ समय बाद रिश्ते की ताजगी में कमी आने लगती हैं और रिश्ता मुरझाए फूल की तरह दिखने लगता हैं। जिससे रिश्ते में डोर कमजोर होने लगती हैं। इस रिश्ते की डोर की मजबूती को बनाए रखने के लिए कई तरह की चुनौतियां का सामना करना पड़ता हैं। जिसमें विशेष है फुर्सत के पलों को अपने पार्टनर के साथ बिताना। आज हम आपको ऐसे ही कुछ काम बताने जा रहे हैं जो अप अपने पार्टनर के साथ इन फुर्सत के पलों में करेंगे तो आपके रिश्ते को मजबूती मिलेगी। तो आइये जानते हैं क्या करें ऐसा इन फुर्सत के पलों में।
* पार्टनर के साथ करें फोटोग्राफीफुर्सत के पलों में क्यों न आप अपने पार्टनर के साथ मिलकर फोटोग्राफी करें। आप अपने पार्टनर के साथ सेल्फी लेने के साथ उनकी अलग-अलग मूड में भी फोटो ले सकते हैं। इसके अलावा आप फोटोग्राफी करने के लिए पार्टनर के साथ पास के किसी पार्क में भी जा सकते हैं।
* मिलकर गार्डनिंग करनाफुर्सत के पलों में पार्टनर के साथ मिलकर गार्डनिंग करने का आइडिया भी एकदम परफेक्ट है। फूलों के बीच की खुशबू आपको और भी करीब ले आएगी।
* साथ मिलकर करें कुकिंगआप पार्टनर के साथ मिलकर कुकिंग भी कर सकते हैं। आप एक-दूसरे की पसंद की डिशेज को चुनकर साथ मिलकर उसे पकाएं। खाना बनाने के बाद उसे खास तरीके से सर्व करे एक-दूसरे को खिलाएं। इससे पार्टनर को इस बात की शिकायत नहीं रहेगी, अब तुम मुझे पहले की तरह प्यार नहीं करते।
* डिनर और मूवीभागदौड़ भरी लाइफ में आपको अपने पार्टनर के साथ वक्त बिताने का समय नहीं मिलता है। कुछ पल फुर्सत के मिलने पर भी आप घर ही समय व्यतीत कर देते हैं। इसकी बजाए अपने पार्टनर के साथ डिनर या मूवी का प्लान बनाएं। इससे आपका पार्टनर खुश हो जाएगा।
* साइकिलिंग और स्विमिंगअपने पुराने पलों को याद करने और छुट्टी को मजेदार बनाने के लिए आप पार्टनर के साथ साइकिलिंग या स्विमिंग भी कर सकते हैं। इससे आपको ताजगी भी महसूस होगी और आपको पार्टनर के साथ समय बिताने का मौका भी मिल जाएगा।
* मौज-मस्ती के पलइस भागदौड़ भरी लाइफ से कुछ पल मौज मस्ती के चुराकर पार्टनर के साथ खुलकर एंजॉय करें। पार्टनर के साथ बैठकर हंसिए-गुनगुनाइए और उनके साथ डांस करें। आप पार्टनर के साथ बैठकर उनके पसंदीदा गाने भी सुन सकते हैं।
* चाय की चुस्कीजरूरी नहीं कि फुर्सत के पलों में आप कहीं बाहर घूमने जाएं। आप घर पर ही पार्टनर के साथ टी टाइम स्पेंड कर सकते हैं। चाय की चुस्की को मजेदार बनाने के लिए आप उनके लिए कुछ खास भी बना सकते हैं।