लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले जान ले इन बातो को रहेंगे फायदे में

आजकल के लडके, लडकियों को शादी में रहना पसंद ही नही बल्कि लिव इन रिलेशनशिप में रहना ज्यादा अच्छा लगता है। लिव इन में रहना एक बहुत ही बड़ा फैसला होता है, जिसके लिए आपसी सोच विचार, प्यार समपर्ण जैसी बातो का पहले से ही ख्याल रखने की जरूरत होती है। इन बातो पर ध्यान न देने से रिश्ता खराब या टूटने की नोबत आ जाती है। इस रिश्ते को लम्बे समय तक चलाने के कुछ तरीको को आज हम आपको बतायेंगे तो आइये जानते है इन बातो को...

* घर को कामो को आपस में बाँट ले
लिव इन में रहते हुए घर के कामो को बाँट देना जरूरी है क्यूंकि एक अकेले व्यक्ति पर पुरे घर की जिम्मेदारी रहेगी तो दोनों का रोज़ झगड़ा होगा और रिश्ता खराब होगा। इससे अच्छा है की आप एक दुसरे के कामो को बाँट ले, इससे आपका काम भी पूरा हो जायेगा और आराम से भी हो जायेगा।

* खुद को भी समय दे
लिव इन में रहते हुए पार्टनर के साथ भी रहे लेकिन एक समय ऐसा निकाले की जिसमे आप खुद को समय दे सके और अपने पसंदीदा कामो को कर सके।इससे आपके सम्बन्धो पर अच्छा असर पड़ता है।

* बातचीत बंद न करे

लिव इन में रहते हुए एक बात हमेशा याद रखे की स्थिति चाहे कैसी भी हो बात करनी बंद न करे क्यूंकि इससे रिश्ता खराब होता है। इसलिए किसी न किसी बातो का सहारा लेकर बाते करते रहे।

* झगडा न करे
अक्सर देखा जाता है जब आप लिव इन में हो तो सोते समय झगड़ा होता है और इसका सीधा असर आपकी अगली सुबह पर पड़ता है, और साथ ही रिश्ता भी खराब होता है। इसलिए रात को सोते समय झगड़े से बचे।

* सजावट के साथ घर के और भी कामो को करे एक साथ

दोनों ही पार्टनर को ऐसा करना चाहिए की घर को हर छोटे बड़े काम में एक दुसरे की मदद करे और साथ ही एक दुसरे की फीलिंग को समझे। ऐसा करने से दोनों के बिच प्यार बढ़ेगा और एक समय के खूब मस्ती भरा माहोल भी बन जाता है।