स्कूल से आने के बाद बच्चों से जरूर करें ये बात, मजबूत होगा आपका रिश्ता

आजकल की व्यस्ततम जीवनशैली में सभी अपने काम में इतने मगन रहते है कि खुद के काम के अलावा उन्हं कुछ दिखाई नहीं देता है, जो कि बहुत खतरनाक है क्योंकि इसका बुरा असर आपके रिश्तों पर पड़ता हैं। खासतौर से एक माँ और उसके बच्चों के बीच अच्छी बोन्डिंग होना बहुत जरूरी हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए है जिनकी मदद से स्कूल से आने के बाद आप अपने बच्चों से उन मुद्दों पर बात कर सकती है और रिश्तों में मजबूती ला सकती हैं। तो आइये जानते है एक माँ अपने बच्चों से क्या बात करें स्कूल से आने के बाद।

* बच्चे स्कूल में खाना-खाने में आनाकानी करते हैं। इसके लिए आप उसी से आइडिया ले सकते हैं कि कौन-से दोस्त का खाना आपको ज्याजा टेस्टी लगता है। वही डिश उसे बनाकर दें।

* यह बात सही है कि बच्चे की टीचर के साथ अच्छी दोस्ती होना चाहिए। उनसे डर की बजाए बच्चे का खुल कर टीचर से बात करना बहुत जरूरी है। उससे पूछें की आज आपकी बात टीचर के साथ हुई या नहीं। अगर किसी कारण हफ्ते भर में टीचर से बच्चे की बात नहीं होती तो आप खुद इस बारे में टीचर से बात करें।

* बच्चे को सबसे ज्यादा यकीन अपनी मां पर होता है। कोई भी बात चाहे वो अच्छी हो या फिर बुरी सबसे पहले अपनी मां को बताता है। घर लौटने पर उससे यह बात जरूर पूछें कि आज स्कूल में क्या-क्या किया। अगर किसी काम के लिए उसे टीचर से तारीफ मिले तो आप भी उसका हौसला बढ़ाए। उसकी पसंदीदा डिश बनाकर खुश कर दें।

* मां के मन में यह जानने की बहुत इच्छा होती है कि आज उससे कौन-सी दिलचस्प चीज देखी होगी। इस बात के लिए बच्चे से सवाल करें। बच्चा दिलचस्प तरीके से आपको कुछ बताने की कोशिश करे तो उसे पूरी दिलचस्पी के साथ सुने। इस तरह उसके दोस्तों की लिस्ट में खुद को शामिल करें।

* बच्चे को उसकी फेवरेट टीचर के बारे में जरूर पूछें। कभी-कभी खेल-खेल में आप बच्चा बन जाए ताकि आपको पढ़ाने के लिए वह टीचर का रोल अदा करें।