शादी के बाद भी नहीं आता इन चीजों में बदलाव, क्या आप जानते हैं इनके बारे में?

शादी किसी की भी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण फैसला होता हैं जिसके बाद इंसान की जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती हैं। शादी के इन बदलाव की वजह से कई बार लोग शादी करने से ही कतराने लगते हैं जो कि गलत हैं क्योंकि कभी भी दूसरों की जिंदगी को देखकर अपनी आने वाली जिंदगी का अनुमान नहीं लगाया जा सकता है। हांलाकि शादी के बाद बदलाव देखने को मिलते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं हैं कि आपकी हर एक चीज बदल जाती हैं। जी हां, दोनों की लाइफ में कुछ ऐसी भी चीजें होती हैं, जो शादी के बाद भी पहले की ही तरह बनी रहती हैं। आज इस कड़ी में हम आपको उन्हीं चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें बदलाव नहीं आता हैं।

व्यक्तित्व

अक्सर लड़के-लड़कियों को शादी होने के बाद एक-दूसरे के साथ एडजस्ट करना होता है, वहीं एक उनका व्यक्तित्व या पर्सनेलिटी ही ऐसी चीज है जिसमें आसानी से बदलाव कभी भी नही आता है। आप अगर अपने जीवन को ध्यान से देखेंगे तो पाएंगे कि आपका व्यक्तित्व कभी नहीं बदलता है। शादी मात्र आपके सोचने का तरीका बदल सकती है लेकिन जैसे आप पहले थे वैसे ही रहेंगे।

लाइफ नहीं बदलती

अगर आप फिल्मों की तरह ही शादी के बाद की अपनी लाइफ के बदलने के बारे में सोचते हैं, तो आप गलत हैं क्योंकि ऐसा कभी भी नहीं होता है। शादी के बाद आपकी लाइफ में कुछ बदलाव जरूर आएगें, लेकिन वो बहुत ही छोटे स्तर के होगें। कभी भी आपकी लाइफ कांटो के ताज से शादी के बाद फूलों का ताज नहीं बन जाएगी, ये बात आपको समझनी होगी।

मैच्चोर होना

अगर आप सोचते हैं कि शादी के बाद लड़का या लड़की दोनों ही अचानक से मैच्चोर हो जायेगें, तो ऐसा कभी नहीं होता। क्योंकि मैच्चोयरिटी का स्तर का व्यक्ति के मानसिक स्तर से नापा जा सकता है, इसका शादी से कोई लेना-देना नहीं होता। शादी के पहले अगर आपके अंदर समझदारी नहीं थी तो इस बात को ध्यान रखें कि शादी के बाद ऐसा कोई चमत्कार नहीं होगा कि आप रातों रात समझदार और परिपक्व हो जाएंगे।

लाइफ की प्रॉब्ल्मस नहीं होती खत्म

अगर आप ये मानते हैं कि आपकी लाइफ की सारी प्रॉब्ल्मस और परेशानियां शादी के बाद अपने आप सॉल्व हो जाएगीं, तो आप बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं। शादी के बाद बस फर्क इतना होगा कि आपकी परेशानियां तो वहीं रहेंगी, मगर आप मैरिड हो चुके होगें।

नहीं बदलते रिश्ते

आमतौर पर कहा जाता है कि शादी के बाद लोगों के सभी रिश्ते बदल जाते हैं ये बात पूरी तरह सही नहीं है,क्योंकि शादी के बाद रिश्ते बदलते नहीं हैं बल्कि बढ़ जाते हैं। उनका स्वरूप बदल जाता है। शादी के बाद भले ही आपके जीवन में बहुत से नये रिश्ते जुड़ जाते हैं लेकिन आपके पुराने रिश्ते वहीं रहते हैं। आपके माता- पिता से रिश्ते कैसे बदल सकते हैं। हो सकता है जिंदगी में किसी नये के जुड़ जाने से आप अपने माता पिता पर ध्यान न दे पा रहें हो लेकिन कुछ समय सब सामान्य हो जाता है।

सोशल ना हो पाना

शादी के बाद ऐसा जरूरी नहीं है कि आप दूसरों से मिलना या बात करना छोड़ दें। हां, यह जरूर होता है कि आपकी जिम्मेदारी आपके पार्टनर के प्रति अधिक हो जाती है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप सोशल नहीं हो सकते हैं। आपको हर चीज को बैलेंस करने का तरीका आना चाहिए।