परिवार के साथ रिश्ते बेहतर हो ये हम सभी चाहते हैं।हालांकि,हमेशा ऐसा संभव हो ये मुमकिन नहीं । एक-दूसरे को समझ न पाने की वजह से अच्छे से अच्छा रिश्ता खराब हो सकता है।जिसकी वजह से परिवार में दरार आने लगती है। हर फैमिली में अलग-अलग आदतों को फॉलो किया जाता है।इसीलिए हमे फॅमिली को अपनाने मे वक्त लगता है। परिवार का झगड़ा समय रहते ही सुलझा लिया जाए तो बेहतर होता है, वरना एक दूसरे के बीच की दूरी बढ़ती जाती है ।आज हम आपको बताते हैं कैसे आप इन समस्यायों को दूर करते हुए परिवार को एक साथ राजी-खुशी रख सकते हैं।
साथ में करें मस्तीपरिवार के सदस्य एक साथ मस्ती करके, देश में चल रहे मुद्दों के बारे में बात करके और खेल खेलकर अपने रिश्ते को मजबूत कर सकते हैं। एक साथ खेल खेलने से ज्यादा बातचीत को बढ़ावा मिलता है, जो एक खुशहाल परिवार और स्थायी बंधन के लिए जरूरी है।
परिवार के साथ बातें शेयर करेंदरार को खत्म करने का सबसे बेहतर तरीका है एक-दूसरे से अपनी बातें शेयर करें।आपका दिन कैसा रहा, दिन भर आपने क्या किया, जब आप फैमिली के साथ ये बातें शेयर करने लगेंगे, तो परिवार की आपस में बॉन्डिंग बढ़ेगी और समस्याएं खुद-ब खुद कम होने लगेंगी।
रात का खान साथ खाएंदिनभर के बिज़ी रूटीन के बीच अगर आप फैमिली के साथ डिनर टेबल पर साथ बैठते हैं, तो एक दूसरे से शुरू हुए मतभेद खत्म होने लगते हैं।इस रूटीन के साथ आप परिवार के डेली रूटीन को जान सकते हैं।साथ ही परिवार को समय न दे पाने का आपका मलाल भी कम होगा।
एक साथ बैठ कर देखें फिल्मफैमिली के साथ बैठ कर देखी जाने वाली फिल्में रिश्ते को मजबूत करने का मौका देती हैं। आपके बच्चे आपके बगल में गले लगाने का मजा लेंगे। यह बच्चों के बचपन की यादों को सुखद बनाता है।
फैमिली आउटिंग होती है कमालअगर आप अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हैं तो आपको लंबी ट्रिप प्लान करने का जरूरत नहीं है। आप लॉन्ग ड्राइव या आइसक्रीम की दुकान तक साथ में जाएं, ऐसा करने पर ही रिश्ता मजबूत होता है।
हर मौके को साथ में सेलिब्रेट करेंसाथ रहने और आपसी दूरी कम करने का तरीका यही हो है कि आप हर फेस्टिवल को फैमिली के साथ सेलिब्रेट करें।इससे बच्चे भी सभी तरह के रीति-रिवाज़ को जान पाएंगे और साथ रहने की अहमियत को समझेंगे।
परिवार पर अपने फैसले न थोपेंपरिवार में सभी खुश रहे और मिल बांटकर हरे, इसके लिए जो स्टेप सबसे ज़रूरी है वो एक दूसरे के फैसले का सम्मान करना और परिवार के किसी भी सदस्य पर अपनी राय या अपने फैसले न थोपें।ऊपर बताई गई बातें अगर किसी भी परिवार में होती है, तो वहां टूट आने की आशंका बेहद कम हो जाती है।