क्या कोरोना ला रहा आपके रिश्तों में दूरियां, इन तरीकों से जगाए रखें अपने बीच प्यार

इस कोरोनाकाल में लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। एक तरफ जहां लोगों को अपनी आजीविका के लिए मेहनत करनी पड़ रही हैं वहीँ प्रेमी जोड़ों का हाल भी बुरा हैं जो इस कोरोना वायरस की वजह से अपने पार्टनर से सही से मुलाक़ात नहीं कर पा रहे हैं और उनकी दूरियां बढ़ती जा रही हैं। लेकिन ये दूरियां बढ़कर रिश्तों को समाप्त ना कर दे उससे पहले आपको कुछ तरीकों को आजमाने की जरूरत हैं जो आपके बीच प्यार को बनाए रखें। तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसे तरीकों के बारे में जिनसे आप अपने पार्टनर से जुड़े रह सकते हैं।

वीडियो कॉल है सही माध्यम

कोरोना काल होने की वजह से अगर आप अपने पार्टनर से मिल नहीं पा रहे हैं, और आपको उनका चेहरा देखना है तो फिर आप उन्हें वीडियो कॉल कर सकते हैं। न मिलने की स्थिति में वीडियो कॉल के जरिए आप अपने पार्टनर को न सिर्फ देख सकते हैं, बल्कि उनसे बात भी कर सकते हैं। कोरोना काल में ये सबसे सही तरीका है अपने पार्टनर से बात करने का।

मोबाइल फोन के जरिए

कहते हैं मिलने में जो बात है वो मोबाइल पर बात करने में कहां। बात भी सही है, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से अगर आप अपने पार्टनर से मिल नहीं पा रहे हैं तो फिर आपके लिए मोबाइल फोन ही सबसे सही हो सकता है। इसके जरिए आप अपने पार्टनर से जुड़े रह सकते हैं, उनसे बात कर सकते हैं और दूर होने के बाद भी पास होने का एहसास पा सकते हैं।

ऑनलाइन गिफ्ट भेज सकते हैं

आप चाहते हैं कि आपके और आपके पार्टनर के बीच प्यार बना रहे, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इसमें रुकावट आ गई है तो फिर आपको डरने की जरूरत नहीं है। आप अपने पार्टनर के लिए ऑनलाइल गिफ्ट भेज सकते हैं। ये गिफ्ट उनकी पसंद की चीज, कोई बुक आदि कुछ भी हो सकता है। इससे आप दोनों के बीच प्यार बना रहेगा, और कोरोना वायरस भी आपके प्यार में रुकावट नहीं बन पाएगा।

सोशल मीडिया के जरिए

आज के दौर में प्यार करने वालों के लिए सोशल मीडिया काफी अच्छा माध्यम माना जाता है। कई कपल के बीच प्यार की शुरुआत यहीं से होती है। इस प्लेटफॉर्म के जरिए भी आप अपने पार्टनर से कनेक्ट रह सकते हैं। यहां आप अपने पार्टनर से बातें कर सकते हैं, उनके बारें में जान सकते हैं आदि।