गर्लफ्रेंड से कही गई ये बातें कर सकती हैं उन्हें नाराज, रिश्ते पर गिर सकती हैं गाज

आपका अपनी गर्लफ्रेंड से रिश्ता कैसा हैं और इसे कैसा बनाए रखना चाहते हैं यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता हैं। प्यार का रिश्ता बड़ा ही नाजुक होता है। किसी भी रिलेशन में आना लड़के-लड़कियों के लिए नया एक्सपीरियंस और चैलेंज होता है जिसे संभालने के लिए आपको कई चीजों का ध्यान रखने की जरूरत होती हैं। रिलेशनशिप में पार्टनर के बीच में हंसी-मजाक होना आम बात है, लेकिन कई बार मजाक में कही गई बातें भी चिंताजनक स्थिति पैदा कर सकती हैं। आज इस कड़ी में हम आपको उन बातों की जानकारी देने जा रहे हैं जो गर्लफ्रेंड से नहीं कहनी चाहिए। ये बातें आपके रिश्ते को बर्बाद कर सकती हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में...

अपनी एक्स के बारे में हर छोटी-छोटी बात

अपनी एक्स के बारे में गर्लफ्रेंड को बताना अच्छी बात है, लेकिन कुछ लड़के एक्स के बारे में हर छोटी-छोटी बात भी गर्लफ्रेंड को बताते हैं, जिस कारण आगे चलकर आपको प्रॉब्लम हो सकती है। हो सकता है कभी किसी बात को लेकर आपका मनमुटाव हो और अगर ऐसे में एक्स गर्लफ्रेंड की बात निकले तो आपको काफी कुछ सुनने को मिल सकता है। इसका सबसे अच्छा तरीका है, लड़के अपने पास्ट के बारे में तो बताएं, लेकिन हर छोटी से छोटी बात को एक्सप्लेन करने की जरूरत नहीं है।

तुमसे न हो पाएगा


ज्यादातर लोग ट्रेंड के हिसाब से बार-बार एक डायलॉग बोलते रहते हैं। उन्हें अंदाजा ही नहीं होता कि उन्हें इस डायलॉग को लिमिट में कब रखना है। आपकी पार्टनर अगर कोई नया काम शुरू करना चाहती है या नॉर्मली कोई काम करने के लिए जा रही हैं, तो ऐसी बातें बोलकर उन्हें डिमोटिवेट न करें।

बार-बार बैंक बैलेंस बताना

हो सकता है आपका बैंक बैलेंस अच्छा हो। लेकिन अगर आप अपने बैंक बैलेंस और अन्य चीजों के बारे में गर्लफ्रेंड को हमेशा बताते रहेंगे तो यह बात उसे अच्छी नहीं लगेगी। इसका आसान सा कारण यह है कि आज के समय में ज्यादातर लड़कियां अपने पार्टनर की तरह अपने पैरों पर खड़ी हैं और वे अपनी जरूरत के लिए किसी पर डिपेंड नहीं है। ऐसे में अगर लड़के बार-बार पैसे के बारे में बात करेंगे तो जाहिर सी बात है, यह बात गर्लफ्रेंड को अच्छी नहीं लगेगी।

तुम कुछ ज्यादा ही सोचती हो


लड़कियां हर बात की गहराई में जाती हैं और उनकी कही बात से या उनके द्वारा किए काम से किसी को बुरा न लग जाए, हर बात सोचकर ही फैसला लेती हैं। लेकिन बॉयफ्रेंड अगर गुस्से में फटकार लगा दे कि तुम कुछ ज्यादा ही सोचती हो, तुम प्रैक्टिकल नहीं हो, तो उन्हें बुरा लगता है। क्योंकि उनके हिसाब से परिस्थिति के हर पहलू की परख करने में कोई बुराई नहीं होती है।

ड्रेस को लेकर कॉमेंट करना

कुछ लड़कों की आदत होती है कि वे हर बार गर्लफ्रेंड की ड्रेस पर टॉन्ट कसते हैं। कभी बोलते हैं कि ये कैसा रंग पहना है तो कभी बोलते हैं कि ये किस डिजाइन की ड्रेस पहनी है। अब ऐसे में अगर आप हर बार अपनी गर्लफ्रेंड की ड्रेस पर कॉमेंट करते रहेंगे तो उसे बुरा लग सकता है। इसलिए सबसे अच्छा तरीका यह है कि गर्लफ्रेंड की ड्रेस को लेकर कभी भी गलत बात न बोलें। हां, अगर लड़कों को ड्रेस के बारे में कोई कन्फ्यूजन है या अपना व्यू देना है तो वे प्यार से बोल सकते हैं या समझा सकते हैं। लेकिन नेगेटिव तरीके से बोलना रिलेशन को खतरे में डाल सकता है।

वजन बढ़ने के बारे में बोलना


लड़कियां अपनी हेल्थ को लेकर काफी ध्यान रखती हैं, लेकिन उनकी लाइफ स्टाइल और अन्य कारण से भी उनका वजन बढ़ जाता है। वे उसके बाद अपनी हेल्थ को कंट्रोल में रखने के जतन करती रहती हैं। वहीं आपके द्वारा ये बोलना, कि उनका वेट बढ़ गया है, या फिर वे मोटी हो गई हैं तो ये बात उनको बिल्कुल पसंद नहीं आएगी, इसलिए कभी भी ऐसा बोलने से बचें।

दूसरों से तुलना करना

यह बात सभी के लिए लागू होती है। अगर आप किसी भी महिला की तुलना किसी से करेंगे तो उसे अच्छा नहीं लगता। अब ऐसे में आप अपनी गर्लफ्रेंड की तुलना किसी से करेंगे तो हो सकता है यह उसे अच्छा न लगे। इसका कारण है कि आज के समय में हर कोई अपनी अलग पहचान बनाता है और उसी से पहचाना जाना चाहता है। इसलिए कभी भी भूलकर भी तुलना करने वाले शब्द गर्लफ्रेंड से न कहें।

मैं तुमसे ऊब चुका हूं


अगर आप गर्लफ्रेंड के साथ भावनात्मक रूप से नहीं जुड़े हैं तो इसका दोष उसे ना दें। वो पूरी भावनाओं के साथ आपको प्यार करती है, लेकिन उसे यह कह देना कि मैं तुमसे ऊब चुका हूं और तुम्हारे साथ रहना मुश्किल है, ऐसा कह कर उसका दिल टूट सकता है। और इस तरह की ठेस से उभर पाना इन लड़कियों के लिए बेहद मुश्किल होता है।