चाहकर भी अपनी एक्स से कभी साझा ना करे ये बातें...

हर इंसान की जिंदगी में कई पहलू ऐसे होते हैं जिनसे वह दिल से जुड़ा हुआ होता हैं। जिनमें से एक होता है उसका गुजरा हुआ प्यार अर्थात उसकी एक्स। अतीत में जो हुआ उसे भूल जाना ही अच्छा होता हैं, लेकिन प्यार ऐसी चीज है जो भुलाए नहीं भूली जाती। हांलाकि एक्स से बात करने में कोई बुराई नहीं है लेकिन अब आपको उनसे कुछ बातें छिपाकर रखनी चाहिए। नहीं तो ये चीजें आपकी आने वाली जिंदगी पर बहुत बुरा असर डालती हैं। आज हम आपको वो बातें बताने जा रहे हैं जो चाहकर भी अपनी एक्स से कभी साझा नहीं की जानी चाहिए।

* अपने टूटे दिल का हाल ना बताएं


अपने एक्स को कभी ये बात ना बताएं कि रिश्ते के टूटने के बाद आप पर क्या गुज़री थी। अगर आपका दिल टूटा था तो उसे अपने शब्दों में बयां ना करें। अगर आप अपने एक्स से अपने टूटे दिल का हाल कहते हैं तो इसका मतलब है कि आप एक बार फिर उन्हें अपना दिल तोड़ने के लिए कह रहे हैं। कभी भी उन्हें ये ना बताएं कि आप उनके लिए क्या फील करते हैं। इससे आप खुद को ही तकलीफ देंगे।

* उन्हें याद करते हैं

ये भी ना बताएं अपने एक्स के मैसेज का रिप्लाई करने में कोई बुराई नहीं है। लेकिन आपको खुद को कंट्रोल में रखना चाहिए। आप उन्हें ये नहीं बता सकते कि आप उन्हें अब भी बहुत याद करते हैं क्योंकि आप उन्हें भुलाने में फेल हो चुके हैं। ऐसा करने से आप उन्हें चिपकू भी लग सकते हैं।

* आपकी ज़िंदगी में क्या चल रहा है
अपनी असल ज़िंदगी के बारे में उनसे कुछ शेयर ना करें। उन पर इस बात को ज़ाहिर ना होने दें कि आप असल में कितने दुखी हैं। अगर वो आपसे आपकी ज़िंदगी के बारे में नहीं पूछते हैं तो आपको भी उन्हें इसके बारे में नहीं बताना चाहिए।

* उन्हें जलाने की कोशिश ना करें
ब्रेकअप के बाद ये तरकीब काम नहीं करती है। आप बस जलाने के लिए उन्हें मैसेज नहीं कर सकते हैं। इससे कोई फायदा नहीं होता। ये बस यही दिखाता है कि आप कितने ज़्यादा दयनीय हालत में पहुंच चुके हैं। अपने एक्स को अपने इरादे के बारे में पता ना चलने दें।

* अपनी इमेज को लेकर कोई समझौता ना करें
अपने एक्स के सामने अपनी इमेज को साफ रखना बहुत ज़रूरी होता है। ऐसी चीज़ों को नज़रअंदाज़ करें जो आपके लिए सही नहीं है। वैसे ही रहने की कोशिश करें जैसे कि असल में आप हैं।