आपकी इन आदतों की सजा भुगतता है आपका रिश्ता, जानें और बचें इनसे

मजबूत रिश्ते बनाना बहुत मुश्किल होता है, उससे भी ज्यादा मुश्किल होता हैं, इन्हें संभालना और इन्हें संजोकर रखना।कभी-कभी छोटी-छोटी आदतों की वजह से रिश्तो में दरार आ सकती है। हो सकता है की ये आदतें आपको खराब ना लगे, लेकिन इनकी वजह से आपका रिश्ता कमजोर हो सकता है। आइए जानते हैं आपकी किन आदतों की सजा आपके रिश्तों को भुगतनी पद सकती हैं।

दिन की शुरुआत चिड़चिड़ाहट से ना करें

अपने दिन की शुरुआत हमेशा खुशी और मुस्कराहट के साथ करें। यह काफी छोटी बात है पर ये आपके और आपके साथी के रिश्ते के लिए काफी बड़ी है। यदि सुबह के समय दोनों के बीच चिड़चिड़ाहट शुरू हो जाए तो यह आपके रिश्तें के लिए सही संकेत नही है। अतः इस चीज का सदैव ध्यान रखें।

तुलनात्मक रवैये को सदैव दूर रखें

आप अपने जीवन साथी के प्रति तुलनात्मक रवैये को सदैव दूर रखें। असल में होता यह है कि जब आपके रिश्ते को एक समय पूरा हो जाता है तो आप अपने साथी में कुछ नया न ढूंढने के स्थान पर वह ढूंढना शुरू कर देते हैं जो आपके साथी में नहीं है। समय रहते आप इस आदत को बदल लें ताकि आपका रिश्ता सदैव स्वस्थ बना रहें।

हमेशा पैसे तथा बजट की बात न करें

अपने जीवन को सुचारु रूप से चलाने के लिए धन की आवश्यकता को नजरअंदाज नही किया जा सकता लेकिन आप हमेशा ही अपने साथी के साथ पैसे तथा बजट की बात न करें। इस प्रकार के रवैये की अधिकता से आपका साथी आपके प्रति उदासीन हो सकता है। अतः पैसे तथा बजट की बात को सही समय तथा सही परिस्थिति के अनुसार ही करें।

रिश्ते को सदैव नया बनाये रखें


आपने अपने रिश्ते को सदैव नया बनाये रखें। बिल्कुल उसी तरह जिस प्रकार से यह विवाह के शुरूआती दिनों में था। अक्सर समय बढ़ने के साथ साथी के प्यार के प्रति हम उदासीन हो जाते हैं और यही हमारे रिश्तो में दूरियां बना देता है। अतः यह गलती न करें और अपने प्यार को हमेशा तरोताजा बनाये रखें।

समय निकालें


हर रिश्ता खुद के लिए कुछ समय मांगता है। काम और निजी जीवन के लिए समय मांगना आसान है। लेकिन आपके रिश्ते को ऐसा समय भी चाहिए जिसमे दोनों साथ मिलकर अच्छी यादें भी बना सकें।