आज के समय में देखा जाता हैं कि लडकियाँ अपने मन मुताबिक़ पार्टनर का चुनाव करती हैं जो कि सही भी है। लेकिन कभीकभार लड़कियों का यह फैसला गलत साबित होता हैं और उनकी जिंदगी बर्बाद हो जाती हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि उस पार्टनर के साथ पूरी जिंदगी बिताने से पहले उसे परख लिया जाए। इसलिए आज हम आपके लिए लड़कों के कुछ ऐसे संकेत लेकर आए हैं जिन्हें जानकर आप जान सकते हैं कि आपने अपने लिए गलत लड़के का चुनाव किया हैं। तो आइये जानते हैं उन संकेतों के बारे में और बचाए अपनी जिंदगी को बर्बाद होने से।
उसे फर्क नहीं पड़ता कि आप दूसरे पुरुषों से किस लेवल का रेपो रखती हैं
अगर आप बताती हैं कि आप अपने एक 'पुराने दोस्त' के साथ डिनर के लिए गयी थीं, और इतना सुनने के बावजूद वो ये नहीं पूछता कि 'कौन सा दोस्त?' तो वो इस रिश्ते को लेकर सीरियस नहीं है। अगर वो आपको पसंद करता है तो वो हर उस आदमी की जानकारी रखने की कोशिश करेगा जिन से आप किसी भी वजह से संपर्क में हैं। भले ही मर्द कितने ही खुले विचारों के हों, उनमें असुरक्षा की भावना रहती है।
आप और उसके दोस्तों में नहीं है फर्क
अगर आपका पार्टनर आपको लेकर अलग अनुभव करता है तो वो आपके साथ व्यवहार भी अलग करेगा। कोई भी रोमांटिक रिलेशनशिप ऐसा नहीं चाहेगा जिसमें आपके साथ वो अपने किसी दोस्त की तरह ही बर्ताव करे। जब आप किसी को पसंद करते हैं तो उसे स्पेशल फील करवाने के लिए प्रयास करते हैं।
आपके सामने करता है दूसरी महिलाओं की बातें
अगर आपका पार्टनर किसी दूसरी महिला के बारे में बात करता है और उसे लेकर वो काफी खुश है तो इसे नोटिस करें। वो सिर्फ आपको जलाने के लिए बार बार ऐसा नहीं करेगा। ये संकेत है कि उसका आप में कोई इंटरेस्ट नहीं है।
साथ में कम वक्त बिताने से नहीं पड़ता उसे फर्क
जब एक आदमी को कुछ चाहिए होता है तब वो उसके पीछे भागता है। वो आराम से सोफे पर बैठकर किसी चमत्कार की उम्मीद नहीं करता है। अगर आपका पार्टनर आपके साथ समय नहीं बिताता है, घूमने नहीं जाता है, आपके ना रहने पर भी उसे फर्क नहीं पड़ता है और वो आपके नजदीक रहने के बहाने भी नहीं ढूंढता है तो गर्ल्स इसे एक सिग्नल की तरह देखें।
आपकी कही बातें उसे नहीं रहती याद
ये बहुत ही सामान्य बात है कि लाइफ में जो बहुत महत्वपूर्ण होता है उसकी हर खास बात याद रहती है। अगर वो आपकी बातें नहीं सुनता है और आपकी कही बातें भी याद नहीं रखता है तो आप उसकी लाइफ में खास जगह नहीं रखती हैं। खास तारीखें याद रखना किसी भी लड़के के लिए मुश्किल काम हो सकता है लेकिन कम से कम उसे आपके ऑफिस या फिर बचपन से जुड़ी कुछ बातें तो याद होनी चाहिए।