इंटिमेसी के ये तरीके नहीं है सुरक्षित, जानिए

संबंध बनाने के दौरान की गई कुछ गलतियां भारी भी पड़ सकती हैं। वैसे आज की पीढ़ी संबंध बनाने के दौरान होने वाले इन्फेक्शन को लेकर पहले से ज्यादा सतर्क हो गई है। असुरक्षित संबंधों से एचआईवी एड्स हो सकता है, इस बात से तो सभी वाकिफ हैं। मगर इन बीमारियों के अलावा भी असुरक्षित संबंध बनाना कई गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है जैसे कैंसर। आज हम बाताते है कुछ ऐसी ही गलतिया जो अक्सर हम सबंध बनाते वक़्त कई बार करते है, जो हमे नही करनी चाहिये।

#ओरल सेक्स
इस एक्टिविटी के दौरान प्लेजर के लिए मुंह का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन यह तरीका पूरी तरह सेफ नहीं होता है।इससे मुँह और गले में कई तरह के इन्फेक्शन्स हो सकते है और आगे जाकर वो कैंसर का रूप भी ले सकते है.

#असुरक्षित संबंध
असुरक्षित संबंधों के दौरान व्यक्ति सीमेन, सलाइवा और वैजिनल सेक्रेशन आदि फ्लुइड्स के कांटेक्ट में आता है। इस कारण एचआईवी, एचसीवी, एचबीवी और एचपीवी जैसे वायरस ट्रांसमिट होने का खतरा बढ़ जाता है।ये सभी तरह के वायरस अलग-अलग तरह के कैंसर की वजह बनते हैं।

#फिंगरिंग
फिंगरिंग भी सेक्सुअल एक्टिविटी का एक पार्ट है। बेशक फिंगरिंग की प्रक्रिया से एचआईवी या अन्य किसी एसटीडी का खतरा बहुत कम हो जाता है। मगर इससे दूसरे हेल्थ इश्यूज हो सकते हैं। आपकी उंगलियों में चोट या कट आपके पार्टनर के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।

#एनल सेक्स
संबंध बनाने का यह तरीका हेट्रोसेक्सुअल कपल्स के साथ-साथ होमोसेक्सुअल कपल्स के बीच भी बहुत कॉमन है। ये संबंध भी सुरक्षित नहीं है। ऐसे में एचआईवी और एचपीवी जैसे इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है।