इन इशारों से जाने कि लड़का आपसे सच्चा प्यार करता है की नहीं...

प्यार में ऐसा अक्सर होता है। हम नहीं जान पाते कि कि हमारा पार्टनर हमें चाहता है या नहीं। शंका होती है कभी-कभी, कहीं वह टाइम पास तो नहीं कर रहा। न आप खुलकर पूछ पाते हैं, न कह पाते हैं - प्यार की बात। तब आप अपने प्रिय के हाव-भाव, उसकी अदाओं, उसके व्यवहार और बातों में संकेत ढूंढते हैं। ताकि आप अनुमान लगा सकें कि सामने वाला आपके इश्क की गिरफ्त में हैं या नहीं। आज के इस तेजी से बदलते दौर में कभी कम न होने वाला प्यार पाना बेहद मुश्किल है और अगर आपको ऐसा प्यार मिल भी जाए तो उसे पहचान पाना और भी मुश्किल काम है। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे संकेत, जो सच्चे प्यार को पहचानने में आपकी मदद कर सकते हैं।

# सोशल मीडिया पर प्यार का एलान : अमूमन लड़के हर किसी के सामने अपने प्यार का इज़हार नहीं करते। लेकिन अगर उसकी व्हाट्सएप्प या फेसबुक की प्रोफाइल पिक में आप हैं तो समझ लीजिए लड़का आपसे बेहद प्यार करता है। आजकल सच्चे प्यार का पैमाना 'सोशल मीडिया' भी बन गया है।

# अहमियत जताना :
अगर वो आपसे प्यार करता है तो वो अपने जीवन में आपकी महत्ता को जरूर जतलाएगा। यह बात वो मैसेज, फोन या इमेल के जरिए भी कर सकता है या खुद से भी आपको बता सकता है। हर रोज आपसे मिलना या आपको फोन करने का समय निकालना आपके महत्व को जताता है।

# उसका पर्स, आपकी फ़ोटो : लड़कों के लिए सच्चे प्यार का मतलब, हर जगह आपका होना है। एक बार उसका बटुवा चेक करें और अगर उसमें आपकी छोटी-सी पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो है तो लड़के को प्यार के मामले में क्लीन चिट दे दीजिए।

# सपनों के बारे में बात करना : लड़के अपने सपनों और उम्मीदों के बारे में उसी लड़की से चर्चा करते हैं जिन्हें वे पसंद करते हैं तो अगर आपका साथी आपसे अपने भविष्य के बारे में चर्चा करें या अपने सपनों के बारे में बताए तो उसकी इस भावना को समझें और उसे पूरा करने में उनकी मदद करें। यह बात जाहिर करती है कि वो आपसे प्यार करते हैं और आपके साथ जीवन बीताना चाहते हैं।

# वो कितना कमाता है : लड़कियों की उम्र और लड़कों की सैलरी कभी नहीं पूछते। लेकिन अगर आपके प्रीतम-प्यारे ने आपको अपनी सैलरी, इंवेस्टमेंट्स के बारे में सब कुछ बताया है, तो इसका मतलब है कि वो आपके साथ ज़िन्दगी गुज़ारना चाहता है।

# बीमारी में खयाल रखना :
यूं तो पुरुषों को बहुत बुरा नर्स माना जाता है लेकिन कभी आपकी तबियत खराब होने पर आपका खास खयाल रखना। बीमारी में रात भर जगना आपको एक मिनट के लिए भी अकेला नहीं छोड़ना यह बताता है कि वो दिल ही दिल में आपको बहुत चाहने लगे हैं। यह सब इंसान किसी खास के लिए ही करता है।