भारत की आजादी के बाद 14 सितंबर, 1949 को हिंदी को राजभाषा घोषित किया गया था और इसी उपलक्ष में हर साल इस दिन को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता हैं। देखा जा रहा हैं कि आजकल हिंदी भाषा कहीं खोने लगी हैं और लोग अंग्रेजी को तवज्जो देने लगे हैं। जबकि हिंदी एक ऐसी भाषा हैं जो देश को जोड़े रखती हैं। ऐसे में सिर्फ एक ही दिन नही बल्कि हर दिन हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए। आज हम आपके लिए हिंदी दिवस के कुछ शुभकामना संदेश लेकर आए हैं जो सभी में जोश भर देंगे।
हम सब मिलकर दे सम्मान
निज भाषा पर करें अभिमान
हिंदुस्तान के माथे की बिंदी
जन-जन की आत्मा बने हिंदी
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
अगर भारत का करना है उत्थान
तो हिन्दी को अपनाना होगा
अंग्रेजी को 'विषय-मात्र'
और हिंदी को 'अनिवार्य' बनाना होगा
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
बिछड़ जाएंगे अपने हमसे
अगर अंग्रेजी टिक जाएगी
मिट जाएगा वजूद हमारा
अगर हिंदी मिट जाएगी
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
जिसमें है मैंने ख्वाब बुने
जिस से जुड़ी मेरी हर आशा
जिससे मुझे पहचान मिली
वो है मेरी हिंदी भाषा
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
हिन्दी को आगे बढ़ाना है
उन्नति की राह ले जाना है
केवल इक दिन ही नहीं हमने
नित हिन्दी दिवस मनाना है
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं