रिलेशनशिप में नोंकझोंक होना आम बात हैं, लेकिन आपसी विश्वास, प्यार और भरोसे के सामने ये छोटी बातें कुछ मायने नहीं रखती हैं। हांलाकि रिलेशनशिप में देखने को मिलता हैं कि इसके शुरूआती दिनों में तो दोनों पार्टनर में बहुत प्यार और अंडरस्टैंडिंग होती है जो समय के साथ कहीं खोती नजर आती हैं जिससे झगड़े बढ़ने लगते हैं। ऐसे में आपको अपनी रिलेशनशिप को संभालते हुए पार्टनर के साथ अपने तालमेल को मजबूत बनाने की जरूरत होती हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपको रिलेशनशिप के कुछ गोल्डन रूल्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें जानकर अपनाने से रिश्ता मजबूत होगा। इसी के साथ पार्टनर को किसी बात की शिकायत भी नहीं होगी। आइये जानते हैं रिलेशनशिप के इन गोल्डन रूल्स के बारे में...
गुस्सा न करनाइस बात का रूल बनाएं कि अगर पार्टनर कोई बात बताए तो गुस्सा नहीं करना है। दरअसल कई बार लोग पार्टनर से इसलिए बात छिपाते हैं कि वो गुस्सा हो जाएगा और इस बात को छिपाने के लिए वे एक के बाद एक झूठ बोलते चले जाते हैं।
मैं की जगह हमकिसी भी विवाद के दौरान ‘मैं’ और ‘तुम’ की जगह पर हम का इस्तेमाल अधिक करें, क्योंकि हम का इस्तेमाल करने पर आप उस व्यवहार में खुद को भी जोड़ते हैं। दूसरा आप पर गुस्सा करता रहता है, क्योंकि आप अपना बचाव नहीं कर पाते, इसलिए आपको विवाद को खत्म करना चाहिए और दूसरे को यह अहसास दिलाना चाहिए कि आप दोनों एक साथ हैं, आप दोनों ‘मैं’ नहीं ‘हम’ हैं। इसलिए यह आप दोनों के लिए बेहतर है कि किसी भी तरह के विवाद को आप अपने रिश्ते पर हावी न होने दें।
हमेशा पॉजिटिव सोचकहते है समय के साथ-साथ सोच में भी परिवर्तन हो जाता है। जो कि रिश्ता के होने या फिर न होने पर कोई फर्क नहीं पड़ता है। ऐसे में आप अपने पार्टनर के बारें में न जाने क्या सोचने लगते है। वास्तव में ये कितना सच होता है इसके बारें में भी हमें कुछ नहीं पता होता है। ऐसे में आप हमेशा अपने रिलेशनशिप को लेकर सकारात्मक रहें। इसके अलावा अगर आपको लगे कि आपके पार्टनर के दिमाग में आपके बारें में कुछ गलत चल रहा है तो इस बारें में उससे खुलकर बात करें।
साथ निभाने का वादाआप साथ में ये वादा करें कि आप हमेशा एक दूसरे का साथ देंगे और दुनिया में पहले आपकी बात पर यकीन करेंगे। अगर आप ऐसा करेंगे तो यकीन मानिए कि आपका पार्टनर हर स्थिति में आपसे हर बात शेयर करेगा और अपने सीक्रेट को सेफ समझेगा। अगर आप चाहते हैं कि आपका पार्टनर हर बात आपके साथ शेयर करे तो उसे भरोसा दिलाएं कि आप किसी भी हाल में पार्टनर पर शक नहीं करेंगे और हर तरह की समस्या से निकालने में उसकी मदद करेंगे।
सोच का सम्मान करेंकई बार लोग एक-दूसरे से अलग सोचते हैं और आपको इसका सामना करना ही पड़ेगा, लेकिन इन असहमतियों काे अच्छे से सामना करना ही आपके रिश्ते को बेहतर दिशा में ले जाएगा। दोनों को जानने की कोशिश करनी चाहिए कि किस बात या आदत से आपके साथी को परेशानी होती है। ऐसी कौन-सी बातें हैं, जो आप दोनों के रिश्ते के बीच आ रही है, उसे जाने और दूर करने की कोशिश करें।
प्यार को करें हमेशा जाहिरकिसी के सामने अपने प्यार का इजहार करना कोई बुरी बात नहीं है। आप अपने पार्टनर को अपना प्यार दिखाने का कोई मौका न छोड़े। आप बाहर है तो उसका हाथ पकड़ कर चलें, उसकी परवाह करें। जो कि आप दोनों के रिश्तों को और मजबूत बनाएंगी।
जैसा है वैसा पंसद करना अपने साथी को बदलने के लिए कहना किसी भी रिश्ते की सबसे खराब चीजों में से है। यह जरूरी नहीं है कि आपके पार्टनर की सोच, राय और चीजों को देखने का नजरिया ठीक वैसा ही हो, जैसा कि आपका है। एक-दूसरे के विचारों में मतभेद और विरोध होना तय है, लेकिन एक-दूसरे के विचारों का सम्मान करना और उन्हें स्वीकार करके ही एक खुशहाल जीवन का रास्ता तय किया जा सकता है।
साथ बिताएं क्वालिटी टाइमआज के समय में रिश्ते टूटने का कारण यह भी बनता जा रहा है। भागदौड़ भरी लाइफ में हम इतना ज्यादा बिजी हो गए है कि यह भूल जाते ही हमारी एक प्यारी सी या प्यारा सा पार्टनर है जो कि उसकी राह दे रखा होगा। एक मजबूत रिश्ते के लिए अपने पार्टनर को थोड़ा टाइम जरुर देँ। जो कि आप क्वालिटी टाइम हो।