Friendship Day 2019: दोस्ती में दरार का कारण बनती है ये 5 बातें, ना आने दे अपने रिश्ते के बीच

दोस्ती एक ऐसा रिश्ता होता हैं जिसमें इंसान अपने लिए खुद दोस्त का चुनाव करता हैं। यह रिश्ता सभी रिश्तों से हटकर होता हैं क्योंकि एक दोस्त हूँ होता हैं जो मायूस चहरे पर मुस्कान बड़ी आसानी से ला सकता हैं। दोस्ती के इस रिश्ते की महत्ता को देखते हुए ही अगस्त महीने का पहला रविवार दोस्तों को समर्पित करते हुए 'फ्रेंडशिप डे' मनाया जाता हैं। इस ख़ास मौके पर आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जिन्हें कभी भी अपने दोस्ती के रिश्ते में ना आने दे क्योंकि ये आपके रिश्ते में दरार का कारण बनती हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

कभी भी अनदेखा न करें
कभी-कभी काम या अन्य कई जिम्मेदारियों में हम इतने व्यस्त हो जाते है कि अपने सबसे अच्छे दोस्त को भी अनदेखा करने लग जाते हैं, जिससे दोस्ती के रिश्ते में धीरे-धीरे दरार आने लगती है। कितने व्यस्त होने पर भी अपने दोस्त के लिए समय निकाले।

दोस्त पर न थोपे काम
बहुत से लोग अपने छोटे-छोटे काम के लिए दोस्तों को बोल देते हैं, जिसका दोस्ती पर बुरा असर पड़ता है। कोशिश करें की अपने सभी काम खुद करें दोस्तों पर बिल्कुल निर्भर न रहें।

भरोसा न तोड़े
रिश्ते में भरोसा रहे तो लंबे समय तक दोस्ती बनी रहती हैं। यूं समझें कि दोस्ती केवल विश्वास पर ही टिकी होती हैं इसलिए कभी भी अपने दोस्त का भरोसा न तोड़े, ताकि आपकी दोस्ती का प्यारा रिश्ता हमेशा के लिए मजबूत बना रहें।

घमंड न आने दे
घमंड ऐसी चीज है जो बड़ों-बड़ों को अकेला रहने के लिए मजबूर कर देता है। इसलिए दोस्ती के बीच में कभी भी घमंड नाम की चीज बिल्कुल न आने दें। अपने दोस्त को कभी ये एहसास न दिलाएं कि आप उससे बेहतर हैं।

धन के लेन-देन से बचे
पैसा ऐसी चीज है जो गहरे से गहरे रिश्ते में दरार डाल देता है। इसलिए पैसों को कभी अपनी दोस्ती के बीच न आने दें। बेहतर होगा कि दोस्तों के बीच कभी लेन-देन न करें।