ये 6 संकेत दर्शाते है प्रेमिका का घटता प्यार, जानें और हो जाए सतर्क

कोई भी रिलेशनशिप प्यार के अहसास पर टिकी होती हैं और जब यह प्यार खोने लगता है तो रिलेशनशिप का वजूद भी गुम होने लगता हैं। जी हाँ, कई बार ऐसा होता है जब किसी रिलेशनशिप में प्यार घटता जाता हैं और यह बाद में दिल टूटने के दर्द का कारण बनता है। ऐसे में अच्चा रहता है की अपनी प्रेमिका के बदलते हावभाव से उनके प्यार को जानकर संभला जाए। इसलिए आज हम आपके लिए प्रेमिका के कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं जो उसके घटते प्यार को दर्शाता हैं। तो आइये जानते हैं इन संकेतों के बारे में।

अचानक वह ऐसी चीजें करने, जिससे उसे नफरत हो

वह लड़की जो आपके साथ जाने के लिए पहले अपनी सहेलियों के साथ पार्टी, बाहर जाने जैसे अन्य चीजों को लेकर अपने सिर पर हाथ रख लिया करती थी लेकिन अब आपसे दूर रहने के लिए उन्हीं के लिए राजी हो जाती है तो समझ लीजिए वह आपके साथ खुश नहीं है। वह आपसे दूर रहने या आपसे बात नहीं करने के लिए वह सब चीजें करती है, जो उसे पसंद नहीं थीं।

जब आपकी बीच बात-बात पर लड़ाई हो

जब आपके बीच-बीच छोटी-छोटी बातों पर झगड़ें बढ़ने लगे और कई दिनों तक बातचीत न हो तो समझ लीजिए कि आपकी प्रेमिका की आपमें रूचि कम होने लगी है। जबकि पहले वह आपको मनाने के लिए मैसेज या कोई ऐसी बात कर दिया करती थी, जिससे बात समाप्त हो जाती थी।

बातों का मतलब बदलना

जब आप अपनी प्रेमिका को यह बताने के लिए मैसेज करते हैं कि आज सुबह वे किसी ड्रेस में काफी सुंदर लग रही है और वह उसका जवाब यह कहकर देती है 'आप कौन' तो समझ लीजिए अब आपके लिए चीजों को सुधारने का वक्त आ गया है जबकि पहले आपके इस मैसेज पर वह थैंक्यू थैंक्यू कहकर दिया करती थीं।

जब उनकी अच्छी खबर आपको सबसे बाद में मिलें

जब आपकी प्रेमिका का प्रमोशन, कोई खास गपशप, उसकी बेस्ट फ्रेंड का ब्रेक-अप, पैचअप के बारे में खबर आपको पहले के मुकाबले सबसे बाद में मिलने लगे तो समझ लीजिए अब आपका वक्त पूरा हो चुका है। चूंकि जिस का पता आपको सबसे पहला लगता था अब वो बात आपको सबसे अंत में किसी और के मुंह से पता चलती है तो दुख पहुंचना स्वभावित हो जाता है और यह एक संकेत हैं कि आपकी प्रेमिका आपसे रिश्ते में खुश नहीं है।

जब आप जा रहे हों और उसकी आंख नम न हों

जब आपको जाता देख उसे खुशी महसूस हो। मतलब जब आप उसे बताए कि आप कुछ दिनों के लिए बाहर जा रहे हैं और वह आपको रोकने के बजाए आपसे कुछ न कहें तो समझ लीजिए कि वह आपसे दूरी बनाना चाहती है।

जब आपके बीच बातचीत कम होना शुरू हो जाए

रिश्ता आपके बीच बातों पर अत्याधिक रूप से टिका होता है अगर आप दोनों के बीच खूब बातें हो रही है और आप सभी बातें एक-दूसरे के साथ साझा कर रहे हैं तब तक सब ठीक है लेकिन जब आपके बीच बातचीत किए कई दिन या सप्ताह तक बीत जाए तो समझ लीजिए कि आपका रिश्ता डगमगा रहा है।