पहले के समय में देखा गया है की कार्यों को पुरुष और स्त्रियों में वर्गीकृत किया जाता था और उसी धारणा के साथ जीवन का निर्वाह किया जाता था। हांलाकि समय के साथ यह धारणा बदली हैं और अब महिलाओं द्वारा भी मुख्य भूमिका का निर्वाह किया जा रहा हैं। आजकल देखा जा रहा हैं की कपल्स दोनों काम करते हुए नजर आते हैं जिसकी वजह से उनके रिश्तों में भी दिक्कतें आती हैं। ऐसे में कपल्स को कुछ बातों का ध्यान रखें की जरूरत होती हैं जिनकी मदद से रिश्ते में मजबूती बनी रहे। आज हम वर्किंग कपल्स के लिए कुछ ऐसे ही आईडिया लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।
काम को जेंडर के हिसाब से न बांटें
कई लोगों का मानना कि घर का काम करना महिला की ही जिम्मेदारी है या फिर बैंक या कुछ कागजी कामों को करना पुरूष का काम है। आप दोनों को समझना होगा, कि लड़का हाने का यह मतलब नहीं कि आप घर के काम नहीं कर सकते, किचन में खाना नहीं बना सकते। इसके अलावा आप महिला हो तो आप बिजली का बिल नहीं भर सकती या पुरूषों के किसी काम को नहीं कर सकती। काम को काम के नजरिये से देखें और जो भी फ्री बैठा है वह दूसरे की काम को पूरा करने में मदद करें। इससे काम मिलजुल कर जल्दी होगा और आपकी परेशानियां भी कम होंगी।
वीकेंड्स पर बाहर जाएं
अगर आप दोनों पति-पत्नी वर्किंग हैं और आपको मिलने वाले वीकेंड को आप आराम करने में या फिर किसी काम में ही निकाल देते हैं, तो ऐसा न करें। अपने वीकेंड्स को कभी अपने पार्टनर के लिए भी फ्री रखें और कहीं बाहर घूमने या कोई ट्रिप प्लान करें। ऐसा हर वीकेंड संभंव नहीं है, लेकिन महीने-दो-महीने में एक बार। इससे आप एक दूसरे के साथ अपना क्वालिटी टाइम बिता पाएंगे। जिससे दोनों की जिंदगी में खुशी होगी।
पति-पत्नी बच्चे का ख्याल रखें
अगर आप पेरेंट्स हैंख् तो आपकी जिम्मदेारी और भी बढ़ जाती है। ऐसे में आपको अपनी लाइफ को मैनेज करना बहुत जरूरी है, क्योंकि इसका बुरा प्रभाव आपके बच्चे पर भी पड़ सकता है। आप दोनों ध्यान रखें कि ऑफिस से आने के बाद कोई एक ही बच्चे की देखभाल न करे, बल्कि यह दोनों का फर्ज है। अक्सर महिला ही बच्चे की देखभाल में लग जाती है, जिससे पत्नी व बच्चे दोनों पर इसका असर पड़ता है। आपका बच्चे और पत्नी के साथ टाइम बिताना आपको उनके करीब लाएगा।
पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अलग रखें
अगर आप दोनों पति-पत्नी वर्किंग हैं, तो एक बात का विशेष ध्यान रखें कि आप अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अलग-अलग रखें। घर-परिवार के साथ होते हुए ऑफिस का काम लेकर न बैठें। जब आप घर में हों तो परिवार को प्राथमिकता दें। भले ही दो खर्चे कम करने पड़ें, लेकिन ओवरटाइम न करें।
लड़ाई-झगड़ों को जल्दी सुलझा लें
पति-पत्नी रसोई घर में रखे बर्तनों के समान हैं। जिनकी एक-दूसरे को जरूरत भी पड़ती है, लेकिन साथ होने पर उनकी आपज भी होती है। यानि लड़ाईयां हर पति-पत्नी के बीच होती हैं, लेकिन लड़ाई को बढ़ा देना कोई हल नहीं। आप कोशिश करें कि लड़ाई-झगड़ों को जल्दी सुलझा लें और घर में शांति रखें। एक दूसरे को स्पेस दें। जिससे रिश्ते में दरार न आए। क्योंकि घर का कलेश और लड़ाईयां आपके काम को भी प्रभावित करते हैं।