खुशहाल रिलेशनशिप की निशानी हैं दोनों पार्टनर के बीच सच्चाई और भरोसा होना। ये दोनों चीज आपके रिश्ते को मजबूत बनती है और दोनों एक-दूसरे से जुड़ी हुई हैं। अगर आप रिलेशनशिप में सच्चे नहीं है तो आप भरोसे लायक नहीं हैं। जब भरोसा टूटता हैं तो रिश्ता भी टूटने की कगार पर पहुंच जाता हैं। अक्सर कई लोग अपने पार्टनर से कुछ ऐसे झूठ बोल बैठते हैं जो आपके प्यार भरे रिश्ते को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में आपको समझदारी दिखाते हुए ये झूठ बोलने से बचना चाहिए ताकि रिश्तों में विश्वास बन रहें। तो आइये जानते हैं उ झूठ के बारे में जो जीवनसाथी से भूलकर भी ना बोले जाने चाहिए...
सैलरी के बारे में झूठ बोलना
अपनी जीवनशैली और सैलरी के बारे में झूठ बोलने से आप थोड़े समय के लिए आपके पार्टनर के सामने अच्छा इम्प्रेशन बना सकते हैं। लेकिन याद रहें, अगर आप किसी ऐसे चीज के होने का दिखावा कर रहे हैं जो आपके वास्तविक जीवन में नहीं हैं तो इससे आपका रिश्ता खराब हो सकता है। जैसे हैं वैसे ही दोनों को एक-दूसरे को स्वीकार करने की आवश्यकता होती है। इससे आपके रिश्ते में विश्वास बना रहता है और रिश्ता लंबे समय तक चलता है।
दूसरों के साथ बहुत ज्यादा फ्लर्ट करना
जब आप अपने ऑफिस और दोस्तों के बीच के दूसरे लोगों के साथ बहुत अधिक फ्लर्ट कर रहे हों तो अपने पार्टनर से यह कहकर खुद को बचाने का कोशिश करें कि वह आपका सिर्फ एक अच्छा दोस्त है। क्योंकि आप किसी दूसरों के साथ बहुत ज्यादा फ्लर्ट करते हैं तो आपका पार्टनर कभी भी इसकी सराहना नहीं करेगा।
किसी चीज को पसंद करने का नाटक करना
तो चीज आपको पसंद ना हो उसके बारे में अपने पार्टनर से खुलकर बात करें। क्योंकि किसी ऐसे चीज को पसंद करने का नाटक करना जो आपके साथी को भी पसंद है, ऐसी चीजे आपके रिश्ते को खराब कर सकता है। कब तक आप उससे सच्चाई को छुपाते रहोगे? क्या आपको इस आदत पर नाराजगी नहीं होती है कि आप अपने जीवनसाथी के साथ फेक बनकर रह रहे हैं।
एक्स पार्टनर के बारे में झूठ बोलना
यह आपका व्यक्तिगत निर्णय है कि आप अपने एक्स पार्टनर के संपर्क में हैं या नही, लेकिन अपने वर्तमान जीवनसाथी से इस सच्चाई को छुपाना आपके प्यार भरे जीवन में समस्याएं पैदा कर सकती है। अगर किसी दिन आपके पार्टनर को सच्चाई का पता चलता है, तो उसे निश्चित रूप से लंबे समय तक आपके प्रति शक रहेगा और वो ऐसे परिस्थिति में आपसे अलग होने का निर्णय भी ले सकता है।
ठीक होने का नाटक करना
क्या आप अपने पार्टनर के साथ लड़ाई के दौरान अपनी भावनाओं या चिंताओं को दबा देते हैं और उनके द्वारा कुछ पूछने पर केवल 'मैं ठीक हूं' कहकर झूठ बोलते हैं? तो ऐसे में अपनी भावनाओं को मन में रखना और मन ही मन उसके बारे में चिंता करना किसी भी रिश्ते के लिए ठीक नही माना जाता है। आप इसे एक छोटी झूठ मानते हैं लेकिन वास्तव में यह आपके रिश्ते को कमजोर बना देता है।