5 सितम्बर अर्थात 'टीचर्स डे' आ चूका हैं। इस दिन सभी लोग अपने जीवन के मार्गदर्शक शिक्षक का आशीर्वाद लेते हैं। खासकर स्कूलों में इस दिन का माहौल बहुत अच्छा बना हुआ होता हैं। बच्चे अपने प्रिय शिक्षक को तोहफा देते हैं। लेकिन आपने देखा होगा कि कई शिक्षक ऐसे होते हैं, जिन्हें किसी बच्चे से तोहफा नहीं मिल पाता हैं। तो ऐसे शिक्षक को अपने मन में झांककर अपनी कमियाँ ढूंढ कर उन्हें दूर करने की जरूरत हैं। आज हम आप टीचर्स के लिए कुछ ऐसी बातें लेकर आए हैं, जिन्हें अपने हर टीचर को अपने जीवन में उतारना चाहिए। आइये जानते हैं इन बातों के बारे में।
* अपनी शक्ति को कम मत आंकेएक शिक्षक हमेशा अनंत रहता है, आप कभी नहीं जान सकते कि वह बच्चों पर कितना प्रभाव डालेंगा। यह सकारात्मक या नकारात्मक हो सकता है।
* हर बच्चे पर ध्यानक्लास में सभी पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए। खासकर उनपर जो अंडर कॉन्फिटेंड हों और पीछे की सीट पर बैठे हों। उन्हें पर्सनली जाकर फीडबैक दें, ताकि वे आपसे जुड़ा महसूस करें।
* दिखावे से बचेंकुछ शिक्षक अपने अहंकार को बढ़ाने में अपने टैलेंट का प्रयोग करते हैं, इसके बजाय उन्हें विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ाने में उनकी मदद करनी चाहिए।
* प्रैक्टिसइतनी प्रैक्टिस कर लें कि चीजें आपके शरीर में समा जाएं, ऐसे में उन्हें याद रखने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
* बच्चों का मजाक न उड़ाएंमस्तिष्क को मजबूत बनने के लिए ह्यूमर की जरुरत है, लेकिन छात्रों पर इसका प्रयोग न करें। भूल कर भी व्यंग्य का प्रयोग स्टूडेंट्स पर न करें। बच्चों का मजाक उड़ाने की बजाय अपने आप का मजाक उड़ाएं।