शादी करने का फैसला बहुत अहमियत रखता हैं जिसपर पूरी जिंदगीं की खुशियां टिकी होती हैं। शादी के इस रिश्ते को संभालने की जिम्मेदारी दोनों पार्टनर पर होती हैं। शादी के बाद जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है। शादी होने के साथ आपकी जिम्मेदारियां बढ़ने के अलावा आपकी फ्रीडम पर भी रोक लग जाती है। कई बार इन कारणों की वजह से शादी के बाद रिश्ते में अनबन और तनाव का माहौल पैदा हो जाता हैं। तो जरूरी है कि शादी के अंतिम निर्णय पर पहुंचने से पहले दोनों के बीच जरूरी बातें हो जाए। आज इस कड़ी में हम आपको उन बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके बारे में आपको अपने होने वाले पार्टनर से जरूर किया जाना चाहिए।
शादी क्यों जरूरी है?
शादी आपकी लाइफ का एक पार्ट है लेकिन जरूरी नहीं कि आपके जीने का आधार सिर्फ शादी ही हो। ऐसे में सबसे पहले खुद से सवाल करें कि आप किसी व्यक्ति से शादी क्यों कर रहे हैं? क्या आप सिर्फ अपनी चेकलिस्ट को कम्पलीट करने के लिए शादी कर रहे हैं? या फिर कोई और वजह है? इन सवालों को खुद से करने पर आपको काफी कुछ क्लियर हो जाएगा।
कहीं दबाव में तो नहीं हो रही है शादी
आजकल ज्यादातर लड़के-लड़कियों के पहले से अफेयर होते ही हैं इसीलिए सबसे पहले आपको उससे यह पूछना चाहिए कि क्या आप यह शादी अपनी मर्जी से कर रहे हैं या आपको पारिवारिक और सामाजिक दबाव के चलते शादी करनी पड़ रही है। कई बार लड़के-लड़कियां दवाब में शादी कर लेते हैं और बाद में एक-दूसरे से संतुष्ट न होने के कारण दोनों का ही जीवन बर्बाद हो जाता है।
माता-पिता
शादियों में अपने सास-ससुर के प्रति आदर और सम्मान को लेकर ढेर सारी ग़लतफहमियां हो सकती हैं। आपको यह बताना होगा कि शादी के कितने समय बाद आप अपने माता-पिता के घर से बाहर निकलेंगे या आप पूरे परिवार के साथ रहेंगे। अगर लड़के का परिवार संयुक्त है तो क्या लड़की के माता-पिता वहां कपल से मिलने आ सकते हैं? अगर दोनों में से किसी एक के माता-पिता को विशेष मदद या देखरेख की ज़रूरत आन पड़ी तो क्या वे आपके साथ आ सकते हैं? एक-दूसरे से बात करें और इनके समाधान निकालें ताकि बाद में आप दोनों के बीच बहस न हो।
शौक और आदतें क्या हैं ?
अपने पार्टनर की पसंद-नापसंद के बारे में पूछें। ऐसा करने से आधी से ज्यादा चीजें अपने आप ही क्लीयर हो जाती हैं। उनसे जानने की कोशिश करें कि उन्हें किस तरह के लड़के-लड़की पसंद हैं, लाइफ-पार्टनर में वे क्या चीजें चाहते हैं, किस तरह की बातें उसे पसंद हैं, क्या गंभीर बातों में उसकी रूचि है और क्या उसे अधिक घूमने-फिरने में दिलचस्पी है।।।जैसी तमाम चीजें जानना जरूरी है।
कॅरियर का क्या होगा?
शादी से पहले इस बात को भी क्लियर रखें कि शादी के बाद आप किस शहर में नौकरी करेंगे या फिर आपकी जॉब का क्या नेचर होगा। आप अगर विदेश या किसी और शहर में नौकरी करने जाने वाले हैं, तो अपने कॅरियर और जॉब को लेकर पार्टनर से बातें जरूर क्लियर करें। वहीं, कई लड़कियों की जॉब को लेकर बाद में फैमिली में क्लेश का माहौल हो जाता है। ऐसे में दोनों ओर से बात क्लियर रहे कि वर्किंग बहू से किसी को प्रॉब्लम तो नहीं है? वहीं, लड़की को भी अपने कॅरियर से जुड़ी बात क्लियर करके ही शादी के लिए हां कहना चाहिए।
रोमांस के बारे विचार
यह एक बहुत ही जरूरी टॉपिक है जिसे ज्यादातर लोग सहज न होने के कारण नजरअंदाज कर देते हैं। शादी के पहले रोमांस के बारे में आपका साथी क्या सोचता है, यह जानना बहुत ही जरूरी है। शादी से पहले सेक्स के बारे में आपके साथी की क्या राय है। क्या वह शादी के बाद भी दोस्तों से वैसे ही संबंध बनाए रखेगा, जैसे पहले रखता है।।।। आदि सवाल अपने साथी से जरूर करें।
फैमिली प्लानिंग
फैमिली प्लानिंग के बारे में भी बातें क्लियर करना जरूरी है। कई कपल्स शादी के बाद बच्चा गोद लेना चाहते हैं। ऐसे में अगर पार्टनर की राय आपसे अलग है, तो आपके बीच लड़ाई और तनाव जैसी स्थिति ही आएगी। ऐसे में शादी से पहले ही पार्टनर से क्लियर करें कि आपकी बच्चे को लेकर फ्यूचर प्लानिंग क्या है।
आस्था
आप दोनों में से कोई एक धार्मिक प्रवृति का हो सकता है तो दूसरा नहीं। आप में से कोई एक पूरी तरह आज़ाद रहना पसंद कर सकता है तो दूसरा हर छोटी-बड़ी बात एक-दूसरे को बताना ज़रूरी समझ सकता है। वैसे जहां आप इन बातों का पता डेटिंग या शादी से पहले वाले साथ बिताए समय में ही लगा सकते हैं, तो वहीं यह बहुत ज़रूरी हो जाता है कि आप एक-दूसरे की आस्था को सम्मान देने और उसके विचारों का ख्याल रखने के लिए क्या प्रयास करते हैं। आपको बदलने की ज़रूरत नहीं है बस इस बात का ध्यान रखना है कि किस तरह दूसरे को परेशान किए बगैर या उसे ठेस पहुंचाए बिना आप अपनी आस्था का कितना प्रदर्शन कर सकते हैं।