ऐसी बुरी आदतें जो साबित हो सकती है आपके लिए फायदेमंद...

बुरी आदतें तो सभी में होती हैं! आप में, मुझ में या किसी में भी ऐसी आदतें होती हैं जो गलत हैं। बचपन से हमें सिखाया जाता है कि कुछ आदतें बुरी हैं जिन्हें नहीं करना चाहिए और कुछ आदतें अच्छी होती हैं जिनका हमें पालन करना चाहिए। लेकिन अगर हम कहें कि कुछ बुरी आदतें भी आपके लिए अच्छी साबित होती हैं तो। आज हम आपको कुछ ऐसे तथ्य बताने जा रहे हैं जिन्हें सुनकर आपको भी आश्चर्य होगा, जिन्हें आप आज तक बुरी आदतें समझते आए हैं वो असल में बुरी नहीं बल्कि अच्छी आदतें हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसी ही आदतों के बारे में जिन्हें हम बुरा समझते हैं लेकिन असल में इन आदतों के भी कई फायदे हैं...

# कॉफी का सेवन :

डॉक्टर अक्सर कॉफी पीने से मना करते हैं, केफीन के कारण। लेकिन यह कैफीन यदि थोड़ी-थोड़ी मात्रा में ही लिया जाए तो कभी भी नुकसान नहीं करता। दरअसल कॉफी पीने के कई फायदे हैं। पहला – यह आपके मैटाबॉलिज्म को बढ़ाता है, जिससे कि मोटापा कम होता है। दूसरा – यदि रोजाना एक कप कॉफी पी जाए तो कभी भी किडनी में स्टोन जैसी दिक्कत नहीं होती।

# टीवी देखना :

बचपन से हमें सिखाया जाता है की टीवी नहीं देखना चाहिए, टीवी देखना समय की बर्बादी है लेकिन आपको शायद यह नहीं पता होगा की टीवी देखना भी हमारे लिए बहुत फायदेमंद होता है। दरअसल टीवी देखने से हमारा तनाव कम होता है और टीवी देखने से हमारी क्रिएटिविटी भी बढ़ती है। लेकिन आपको टीवी देखते समय यह जरुर ध्यान रखना है कि वही चीजें देखें जो मनोरंजक या ज्ञानवर्धक हो तनाव देने वाली चीज़ें देखने से बचें।

# चॉकलेट खाना :

चॉकलेट का नाम सुनते ही सभी के मुंह में पानी आ जाता है। अधिकतर लोग चॉकलेट को जंक फूड मानते हैं इसीलिए रोजाना चाकलेट खाने से बचते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है, चॉकलेट खाना बुरा नहीं है। रिसर्च के मुताबिक, चॉकलेट सिर्फ आपको मीठा खाने की संतुष्टि ही नहीं देता बल्कि ये दिल की बीमारियों से भी बचाता है। खासतौर पर डार्क चॉकलेट। साथ ही यह निम्न रक्तचाप को भी संतुलित करता है।

# कसम खाना :

ये बहुत से लोगों की आदत होती है, किसी बात से बचना हो तो तुरंत किसी ना किसी का वास्ता देकर बच जाते हैं। एक शोध के अनुसार जो लोग कसम लेने जैसी आदत पालते हैं वे कई तरह के दर्द से बचे रहते हैं। क्योंकि यही तरीका उन्हें पहले ही बड़ी समस्या से बाहर ले आता है। लेकिन दूसरे शोध के अनुसार यदि यह आदत बढ़ा ली जाए तो घातक साबित हो सकती है।

# मौज मस्ती और उछल-कूद :

बच्चों को अक्सर इसी बात पर डांटा जाता है कि ज्यादा उछल कूद मत करो और चुपचाप बैठे रहो। लेकिन आपको बता दें कि बच्चों का उछल-कूद और मौज मस्ती करना उनके लिए बहुत फायदेमंद होता है इससे बच्चों की कैलोरीज बर्न होती है और बच्चे हमेशा एक्टिव बने रहते हैं इसी के साथ ऐसे बच्चों की उम्र भी बढ़ती है।