जब आप किसी रिलेशनशिप में आते हैं तो उसके प्रति वफादार रहते हैं और चाहते हैं कि आपका पार्टनर भी आपके साथ ईमानदार रहें, तभी रिलेशनशिप में आप एक-दूसरे से इमोशनली कनेक्ट रह पाते हैं। जब रिलेशनशिप में यह ईमानदारी खोती चली जाती हैं तो शक उसकी जगह ले लेता हैं और रिश्ता बर्बाद होता चला जाता हैं। रिश्ते में मिला धोखा इंसान को अंदर से खोखला कर देता हैं। ऐसे में धोखा मिलने से पहले पार्टनर के रवैये को समझने की जरूरत हैं। कई बार ऐसा होता है कि सामने वाला आपको धोखा दे रहा होता हैं लेकिन आप समझ नहीं पाते हैं। ऐसे में आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे संकेत बताने जा रहे हैं जिन्हें देखकर समझा जा सकता हैं कि आपका पार्टनर आपको धोखा दे रहा हैं। आइये जानते हैं इन संकेतों के बारे में...
पार्टनर वक्त न दे
जब आप किसी के साथ रिलेशनशिप में होते हैं और प्यार करते हैं तो अधिक से अधिक समय एक दूसरे के साथ बिताना चाहते हैं। मिलने और बात करने की बेकरारी रहती है लेकिन अगर पार्टनर के पास आपके लिए वक़्त न हो, तो हो सकता है कि वह आपको धोखा दे रहा हो। काम की वजह से वक्त न देना आम बात है लेकिन मिलने या बात करने में आनाकानी करें, बहाने बनाएं तो समझना चाहिए कि उनका वक्त किसी और का हो गया है।
आपसे ज्यादा किसी तीसरे शख्स को देता हो महत्व देता
किसी भी रिश्ते में सबसे महत्वपूर्ण है आपस की समझदारी और लगाव। अगर आपका पार्टनर आपके आसपास मौजूद किसी शख्स को आपसे ज्यादा महत्व दे रहा है, तो कुछ हद तक इस बात की संभावना हो सकती है कि वो आपको इमोशनली चीट कर रहा हो। अगर आपका पार्टनर किसी तीसरे शख्स के साथ ज्यादा घुल-मिलकर बात करता है, ज्यादा टाइम देता है या आपके साथ रहकर भी उसी की बातें करता है, तो संभव है कि उसे आपसे ज्यादा उस शख्स से लगाव है।
झूठ बोलना
कपल्स एक दूसरे से बहुत सारी बातें शेयर करते हैं। भले ही वह एक दूसरे से रोज न मिल पाएं या बात करने का वक्त न हो, लेकिन जब भी मिलते हैं, अपने जीवन से जुड़ी हर अहम बात पार्टनर को बताते हैं। लेकिन जब आपका पार्टनर आपसे बातें छुपाने लगे या झूठ बोलने लगे तो ये इस बात का संकेत हो सकता है कि वह इस रिश्ते से खुश नहीं हैं या फिर आपको धोखा दे रहे हैं।
बात करने से कतराना
ध्यान दें कि आप अपने साथी से बात करना चाहते है और वह कोई बहाना बनाकर निकलने की सोचता है या फिर आपसे बात करने में कतराता है आप जो बोल रहे हैं उन सभी बातों को अनसुना करने लगता है तो यह सभी बातें धोखा मिलने की संभावनाओं को दर्शाती हैं। ऐसे में आप साथी से सचेत हो जाएं
बिना बात लड़ाई
रिश्तों में छोटी-मोटी कहासुनी तो चलती रहती है। लेकिन अगर आपका पार्टनर आपसे बिना किसी ठोस वजह के झगड़ा करने लगता है, हर समय आप पर हावी होने की कोशिश करता है और गुस्सा दिखाकर अपनी बातों को मनवाने की कोशिश करता है, तो इस बात की कुछ संभावना जरूर रहती है कि वो आपको इमोशनली चीट कर रहा है। दरअसल कोई शख्स बिना किसी कारण जरूरत से ज्यादा इमोशन तभी जाहिर करता है, जब वो कुछ बात छिपाना चाहता है। फिर चाहे वो गुस्सा हो या प्यार हो।
पार्टनर का बदलता व्यवहार
बदलाव जरूरी है। कई बार रिश्ते की शुरुआत में पार्टनर जैसा आपके साथ बर्ताव करते हैं, कई सालों के रिलेशनशिप में उसी व्यवहार में थोड़ा बदलाव आ जाता है लेकिन अगर ये बदलाव बहुत ज्यादा नकारात्मक होने लगे तो पार्टनर से सतर्क रहना जरूरी हो जाता है। जिन बातों पर पार्टनर पहले खुश हुआ करते हैं, बाद में नाराज होने लगे। आपकी पसंद नापसंद को इग्नोर करने लगे तो पार्टनर से दूरी बना लें।
अकेलापन
रिलेशनशिप में होते हुए भी जब आप अकेलापन महसूस करने लगते हैं तो समझना चाहिए पार्टनर की इस रिश्ते में दिलचस्पी खत्म होने लगी है। कपल्स के बीच भावनात्मक लगाव कम होने लगता है और पार्टनर की प्राथमिकता आप नहीं होते। वह आपके साथ रहना नहीं चाहते।
आप पर इल्जाम लगाये
अगर आपका साथी बात-बात पर आप पर इल्जाम लगाए तो सचेत हो जाएं। अगर वह अपनी गलती के लिए आपको जिम्मेदार ठहराए तो समझना की वह जानबूझकर आपको अपने आप से शर्मिंदा महसूस कराकर आपको बेवकूफ बना रहा है। जब इंसान किसी और के साथ रिश्ते में आता है या पुराने रिश्ते को तोड़ना चाहता है, तब अपने प्रेमी को धोखा देता है और इस तरह का व्यवहार करने लगता है।