इन तरीकों से जानें कि आपकी दोस्ती कहीं प्यार तो नहीं!


दोस्ती का रिश्ता इस दुनिया का सबसे अनोखा रिश्ता होता हैं जिसे इंसान खुद बनाता हैं। अच्छा दोस्त आपकी जिंदगी को आसान और अच्छी बनाने में मदद करता हैं। और वहीँ अच्छा दोस्त अपोजिट सेक्स वाला हो तो कहा जाता हैं कि अगर आपका अच्छा दोस्त ही आपका जीवनसाथी बन जाए हैं तो यह आपकी रिलेशनशिप के लिए बहुत सही हैं क्योंकि आप एक-दूसरे को अच्छे से समझते हैं और जानते हैं। कई बार दोस्ती में किसी एक के मन में प्यार होता हैं लेकिन वह इस बात को जाहिर नहीं करता हैं क्योंकि उसे डर लगा रहता हैं कि कही इसके कारण उसकी दोस्ती भी ना टूट जाए। ऐसे में आपको उनके मन की बात जानने की जरूरत होती हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ ऐसे इशारों की जानकारी लेकर आए हैं जिनसे आपको प्यार और दोस्ती में अंतर पहचानने में मदद मिलेगी। तो आइये जानते हैं इनके बारे में...

बॉडी लैंग्वेज

बॉडी लैंग्वेज कई बार कई सारी बातें कह देती हैं और बात जब प्यार की हो तो ये साफ-साफ बता देती है। अगर आप दोनों में से किसी को भी एक दूसरे के लिए किसी तरह की फिलिंग है तो ऐसे में आप बॉडी लैंग्वेज से पता लगा सकते हैं। जैसे वो जब आपके सामने होता है तो किस तरह का व्यवहार करता है। साथ ही अगर किसी का बॉडी लैंग्वेज बदल रहा है तो समझ जाएं की कुछ गड़बड़ है।

आप दोनों में रोज बात नहीं होती

यदि वह आपको केवल एक अच्छे दोस्त की तरह लेते हैं, तो आपसे रोज बात न होने को वह बहुत गंभीरता से नहीं लेंगे। वह आपसे तभी बात करेंगे जब वह फ्री होंगे या बात करने के मूड में होंगे। मसलन वह आपसे हर रोज बात करने के बहाने नहीं खोजेंगे।

पैचअप करने की कोशिश

अगर आप दोस्त हैं और आपके बीच लड़ाई होती है तो ऐसे में आप कई बार एक दूसरे को नहीं मनाते हैं और कई बार ये लड़ाई लंबी चलती है। लेकिन आपसे कोई भी एक दूसरे की तरफ झुकाव महसूस करता है तो ऐसे में वो लड़ाई खत्म करे की कोशिश करता है क्योंकि वो बिना आपके नहीं रह सकता है।

दूसरे लड़के या लड़की के बारे में सहजता से बात करना

अगर कोई आपको केवल दोस्त मानता है तो वह अन्य लड़कियों और लड़कों के बारे में आपसे बात करने में बिल्कुल नहीं हिचकता है। मसलन आपका ब्वॉय फ्रेंड दोस्त किसी लड़की के बारे में और आपकी गर्लफ्रेंड दोस्त किसी लड़के बारे में आपको बताते वक्त सहज रहेंगे अगर वो आपको सिर्फ एक दोस्त की तरह ट्रीट करते हैं तो।जब आप दोनों एक साथ होते हैं, तो वह इस लड़की या लड़के के बारे में बताने में कभी नहीं झिझकते कि वह उनसे मिले और उनकी तरफ आकर्षित हुए हैं। यही नहीं वो आपसे इश्कबाजी के सुझाव देने के लिए भी कह सकते हैं।

बातों में हमेशा आपका जिक्र

जब आप किसी से प्यार करने लगते हैं तो आप उस इंसान को अपनी जिंदगी में ज्यादा से ज्यादा शामिल करते हैं, चाहे फिर वो फिजिकली आपके साथ ना हो। कई बार लोग जानकर नहीं करते हैं, साथ ही अगर आपको लग रहा है कि बार बार वो आपका नाम ले रहे हैं और वो केवल आप ही के साथ वक्त बिताना चाह रहे हैं, तो समझ जाएं की यह प्यार है।

आपका किसी अच्छे इंसान से रिश्ता जोड़ना चाहेंगे

अगर वह अक्सर किसी दूसरे अच्छे शख्स या दोस्त के साथ आपका रिश्ता जोड़ने की बात करते रहते हैं। उन्हें आपको किसी दूसरे के साथ देखने में कोई जलन,परेशानी या असहजता नहीं होती तो फिर वो आपको केवल एक दोस्त की तरह ही लेते हैं।

कभी अपनी तरफ से पहल नहीं कीः

वह आपके आस-पास बेहद कंफर्ट में रहते हैं और उन्होंने कभी भी आपके साथ किसी भी तरह का फर्ल्ट करने की कोशिश नहीं की और न ही आपको प्यार से कभी चिढ़ाने की कोशिश की। वह कभी भी आपको इंप्रेस करने के तरीके नहीं खोजते, तो वो आपको केवल फ्रेंड के रूप में मानते हैं और आपको लवर वाले तरीके से नहीं देखते हैं।