आपके बच्चे हैं अच्छे भाई या बहन, इन संकेतों से चलता हैं इसका पता

पेरेंट्स अपने बच्चों को अच्छी परवरिश देते हुए बड़ा करते हैं और उन्हें नेक इंसान बनाने की कोशिश करते हैं। लेकिन पेरेंट्स के मन में एक सवाल हमेशा उठता हैं कि उनके बच्चे एक-दूसरे के साथ कैसा रिश्ता निभाएंगे। अक्सर देखा जाता हैं कि बड़े होने के बाद या शादी होने के बाद बच्चों के व्यवहार में बदलाव आ जाता हैं जो कि पेरेंट्स के मन को आहत करता हैं। लेकिन बचपन से पनपा उनके बीच प्यार रिश्ते को मजबूत बनाए ही रखता हैं। इस बीच आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं जो दर्शाते है कि आपके बच्चों में बहुत प्यार हैं और वे अच्छे भाई या बहन बनेंगे।

झगड़ते हैं मगर कुछ घंटे बाद भूल जाते हैं


बच्चों का कभी-कभार आपस में झगड़ा होना आम बात है। लेकिन ध्यान दें कि अगर आपके बच्चे झगड़ते समय एक-दूसरे पर बहुत अधिक गुस्सा नहीं दिखाते, मार-पीट नहीं करते हैं, अपशब्द या गाली नहीं बकते हैं और आपस में झगड़ने के थोड़े समय बाद ही दोबारा घुल-मिल जाते हैं, तो ये इस बात का संकेत है कि उन की आपस में अच्छी बॉन्डिंग है और झगड़ते समय भी उनके अवचेतन मस्तिष्क में एक-दूसके के प्रति प्रेम की भावना है।

वे एक-दूसरे की मदद करते हैं

ज्यादातर भाइयों-बहनों में अक्सर कुछ सालों का ही अंतर होता है, यानी एक तरह से ये बच्चे आपस में हमउम्र होते हैं। बतौर मां-बाप या अभिभावक आप उनके साथ हर समय नहीं हो सकते हैं। ऐसे में अगर आपके बच्चे जरूरत पड़ने पर एक-दूसरे की मदद करते हैं और एक-दूसरे के हक के लिए खड़े होते हैं, तो ये इस बात का संकेत है कि उनकी आपस में बहुत अच्छी बॉन्डिंग है।

खाने-पीने की चीजें एक-दूसरे के लिए बचाकर रखते हैं


कुछ बच्चों में आदत होती है कि वे खाने-पीने की चीजों में पेशेन्स नहीं रख पाते हैं। बच्चों का मन भी बहुत चंचल होता है और उन्हें आमतौर पर अपना स्वार्थ ही दिखाई देता है क्योंकि उनमें व्यवहारिक ज्ञान की कमी होती है। इन सबके बावजूद एक आपके बच्चे एक-दूसरे के लिए खाने-पीने की चीजें बचाकर रखते हैं, पैसे का बंटवारा बराबर करते हैं और चीजें खरीदते समय अपने भाई-बहन के लिए भी खरीदने का ध्यान रखते हैं, तो ये भी इस बात का संकेत है कि उनकी आपस में बहुत अच्छी बॉन्डिंग हैं और रिश्ता अच्छा है।

वो एक-दूसरे के बिना बोर होते हैं

बच्चों में परवरिश के आधार पर कई अलग-अलग तरह के व्यवहार देखे गए हैं। कुछ बच्चे अपने भाई या बहन के दूर जाने से खुश होते हैं, ताकि उन्हें महत्व मिल सके, जबकि कुछ बच्चे भाई या बहन को दूर नहीं करना चाहते और एक-दूसरे के बिना बोर होते हैं। अगर आपके बच्चे दूसरी तरह की कैटेगरी में आते हैं, तो इसका अर्थ है कि उनके दिल आपस में अच्छी तरह कनेक्ट हैं और वे आपस में बहुत प्यार करते हैं।

वे आपस में खेलते हैं और घूमते हैं


अगर आपके बच्चों के बीच 3-4 साल का अंतर है फिर भी वे आपस में खेलते हैं और हर जगह साथ-साथ जाते हैं, तो ये भी इस बात का संकेत है कि उनकी बॉन्डिंग अच्छी है।

अपनी चीजों को बांटना


बहुत से बच्चों को अपनी चीजों को किसी के साथ शेयर करना बिल्कुल भी पसंद होता है। असल में, बच्चे बेहद चंचल स्वभाव के होने से कभी-कभी अपनी खाने- पीने या जरूरतों की चीजों को लेकर थोड़े स्वार्थी बन जाते है। मगर इस पर आपके बच्चे अगर कोई चीज मिलने पर उसे अपने भाई या बहन के लिए बचा कर रखते हैं। उनके साथ चीजों तो शेयर करते हैं तो इसका मतलब इनकी बान्डिंग काफी अच्छी है। ऐेसे में वे एक-दूसरे के साथ प्यार भरा रिश्ता निभाते हैं।