कोई भी रिलेशनशिप दोनों पार्टनर्स की आपसी समझाइश और सूझबूझ से ही आगे बढ़ पाती हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि एक पार्टनर की कुछ कमियों की वजह से दूसरे पार्टनर को परेशानी उठानी पड़ती हैं, खासतौर से लड़कों के कंजूस होने की वजह से। जी हाँ, अक्सर देखा गया है कि कई लड़के कंजूस होने के कारण अपने पार्टनर को दुखी रखते हैं। हांलाकि बचत करना अच्छी बात है लेकिन कंजूस होना नहीं। ऐसे में लड़कियों को चाहिए कि रिलेशनशिप आगे बढाने से पहले अपने बॉयफ्रेंड को परखें कि कहीं वह कंजूस तो नहीं हैं। तो आइये आज हम बताते हैं आपको कुछ इशारें जिनसे आप पता कर पाएंगी कि आपका बॉयफ्रेंड कंजूस है या नहीं।
* आपके लिए कभी गिफ्ट न लानाअगर आपका ब्वॉयफ्रेंड कंजूस है तो वह आपको कभी-भी गिफ्ट नहीं लाकर देगा। किसी स्पेशल ओकेशन पर भी गिफ्ट न लाने के लिए वह कोई न कोई बहाना तो बना ही देगा। इतना ही नहीं, वह गिफ्ट न देने के लिए इमोशनल बहाने बना सकता है या फिर अपनी फीलिंग्स को गिफ्ट के साथ तोल सकता है।
* अपने बिल आपसे भरवानाजब कभी आप कहीं बाहर घूमने या डेट पर जाते हैं तो वह अपने बिल भी आपसे ही भरने के लिए कहेगा। वह बिल न भरने के लिए पर्स चोरी हो गया या घर भूल आया जैसे बहाने भी बना सकता है। ऐसे में आपको समझ जाना चाहिए वह एक नंबर का कंजूस है और कोई पैसे खर्च करना नहीं चाहता।
* बजट देखकर डेटअगर आपका ब्वॉयफ्रेंड आपको डेट पर लग्जरी की बजाए स्ट्रीट फूड या सस्ते रेस्टोरेंट में लेकर जाता है तो समझ लें कि वह अव्वल नंबर का कंजूस है। हालांकि कभी-कभार स्ट्रीट फूड खाना अच्छा लगता है लेकिन अक्सर ऐसा ही करना उनकी कंजूसी का सबूत है।
* पब्लिक ट्रांसपोर्ट यूज करनावैसे तो पब्लिक ट्रांसपोर्ट यूज करने में कोई प्रॉब्लम नहीं है। मगर आपको डेट पर ले जाने के लिए भी अगर वह पब्लिक ट्रांसपोर्ट इस्तेमाल करें तो समझ लें कि वह गाड़ी का फ्यूल और टेक्सी का किराया बचा रहा है।
* शॉपिंग करने से नफरतकंजूस होने पर लड़के अपनी गर्लफ्रेंड तो क्या अपने लिए भी शॉपिंग नहीं करते। इसके अलावा वह खुद के लिए किसी ब्रांडेड शॉप से नहीं बल्कि लोकल शॉप से कपड़े खरीदते हैं। ऐसे में इस तरह के पैसे बचाने वाले से तो आप दूर ही रहें।