क्या आपकी पत्नी भी करती हैं बेवजह का शक, इस तरह संभाले परिस्थिति

जब भी आप कभी रिलेशनशिप में आते हैं तो अपने पार्टनर का सही से ख्याल रखना पसंद करते हैं और उनकी हर चीज का ध्यान रखते हैं। लेकिन इसी के साथ कई बार यह देखभाल बढ़ते हुए पार्टनर को पजेसिव और प्रोटेक्टिव बना देती हैं। हर पार्टनर को डर बना रहता हैं कि उनका पार्टनर कभी उनका साथ ना छोड़ दें। लेकिन वहीँ कई पत्नियां होती हैं जिन्हें अपने पति पर बेवजह का शक होता हैं कि कहीं बाहर वो किसी ओर से मिलते-झूलते तो नहीं। जब रिश्ते में विश्वास से ज्यादा शक होने लगता है तो रिश्ता टूटने तक की नौबत आ जाती है। ऐसे में आपको परिस्थिति संभालते हुए अपने पार्टनर को समझाने और विश्वास दिलाने की जरूरत होती हैं कि उनके अलावा उनकी जिंदगी में कोई ओर नहीं हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में...

एक दूसरे को समझें

रिश्ते में विश्वास की कमी की एक वजह होती है, एक दूसरे के स्वभाव और दिल की बात से अंजान रहना। इसलिए रिश्ते में विश्वास बढ़ाने के लिए सबसे जरूरी है कि आपका पार्टनर आप पर विश्वास करे। विश्वास कहने मात्र से नहीं होने लगता। कपल को एक दूसरे को समझना चाहिए। पार्टनर को यह पता होना चाहिए कि उनकी आपके जीवन में क्या भूमिका है। इसके साथ ही आपको भी उनके बारे में जानना और समझना होता। ताकि आपको पता रहे कि आपकी किस बात पर उन्हें शक करने का मौका मिल सकता है। जिससे समय रहते आप उनके शक को दूर कर पाएंगे।

शक को मजाक में न टालें

पत्नी यदि शक्की स्वभाव की है तो उसकी इस आदत को मजाक में हरगिज न लें वरना शक हमेशा के लिए उसकी सोच पर हावी हो सकता है। इससे पहले कि मामला बिगड़ जाए, उसे प्यार से समझाएं कि उसका आप पर शक करना बेबुनियाद है। अक्सर ऑफिस से लेट आना, पत्नी को पार्टी में न ले जाना, महिला कुलीग्स से हंस कर बातें करना या फोन आने पर अकेले में जाकर सुनना कुछ ऐसी बातें होती हैं जो आपको शक के घेरे में लाकर खड़ा करती हैं। अत: पत्नी के दिल में प्यार और विश्वास बनाए रखने के लिए इन बातों से बचें।

एक दूसरे से बातें न छुपाएं

पार्टनर आप पर शक तब करता है, जब उसे महसूस होता है कि आप उससे कुछ छुपा रहे हैं। आप उससे सच नहीं कहते। हर कपल एक दूसरे के जीवन से जुड़ी हर जरूरी बात जानना चाहता है। लेकिन अगर पार्टनर को यह महसूस होता है कि आप उनसे बातें छुपाते हैं या झूठ बोल रहे हैं तो वह आप पर हमेशा शक ही करेगा। इसलिए एक दूसरे से झूठ न बोले और बातें छुपाने से भी बचें। जब उन्हें आपसे जुड़ी हर बात पता होगी तो वह आश्वस्त रहेंगे कि आप उनसे कुछ छुपाते नहीं और ऐसा कुछ नहीं करेंगे जिसका उन्हें डर है।

सवालों का धैर्य से जवाब दें

जब पत्नी आप से बेतुके सवाल पूछती है जिनका कोई सिर-पैर नहीं होता तो आप उनका जवाब दें ताकि पत्नी का मन शांत रहे। कई मामलों में पति गुस्से में कह देते हैं-‘हां, चल रहा है मेरा चक्कर, तुम्हें जो करना है कर लो।’ आप तो गुस्से में कह कर निकल जाते हैं लेकिन आपके पीछे पत्नी के मन में न जाने क्या-क्या विचार आने लगते हैं। गलत सोचने से उसे टैंशन हो सकती है, कोई स्वास्थ्य से जुड़ी प्रॉब्लम हो सकती है या घर में झगड़े बढ़ सकते हैं। ऐसे में उसके सभी सवालों का आराम से सीधा जवाब दें ताकि वह संतुष्ट रहे।

पार्टनर को पर्सनल स्पेस के बारे में समझाएं

कई बार आपका पार्टनर अपने शक के कारण हर थोड़ी थोड़ी देर में आपको मैसेज या काॅल करके ये जानना चाहते हैं कि आप कहां है, क्या कर रहे हैं और किस के साथ हैं। लेकिन आप अपने पार्टनर को समझाएं कि रिश्ते में एक दूसरे के पर्सनल स्पेस का सम्मान करना भी जरूरी है। हर बात न बताने के पीछे कोई खास वजह नहीं होती, लेकिन यह आपका पर्सनल स्पेस है, जिसका उन्हें सम्मान करना चाहिए।