पति-पत्नी का रिश्ता प्यार, विश्वास और आपसी सामंजस्य पर टिका होता है। शादी के बाद रिश्ते में शक और धोखे की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए। लेकिन रिलेशनशिप में प्यार करने वाले दो लोगों के बीच कब दूरी आ जाए, इसका कोई अंदाजा नहीं लगा सकता है। इस बात में कोई शक नहीं है कि आपके पति का आपको धोखा देने का ख्याल ही कितना दुखदायी हो सकता है। जब पति की लाइफ में कोई और महिला आ जाए, तो जिन्दगी बर्बाद होना तय है। लेकिन लाचार बनने से ज्यादा जरूरी हैं कि स्थिति को भांपते हुए स्थिति को संभाला जाए। आप जितना इस कष्टदायक स्थिति का सामना करने से परहेज़ करेंगे, उतना ही ये सच सामने आने पर आपको बुरा लगेगा। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे संकेत बताने जा रहे हैं जो पति द्वारा धोखा देने का संकेत करते हैं जिन्हें नजरअंदाज करने की जगह आपको सतर्क होने की जरूरत हैं। आइये जानते हैं इन संकेतों के बारे में...
अपनी हर चीज को सीक्रेट रखनाजीवनसाथी एक ऐसा व्यक्ति होता है, जिसके साथ आप सबसे ज्यादा खुलकर रह सकते हैं। लेकिन अफेयर में शामिल पार्टनर ऐसा नहीं कर पाता है। वह अपने फोन, लैपटॉप के पासवर्ड के साथ अपने घर से बाहर जाने के कारण को भी सीक्रेट रखता है। ताकि उसकी चोरी कभी न पकड़ी जाए।
हर समय फोन अपने साथ रखना धोखेबाज पति की खासियत होती है, कि वह अपना फोन हर वक्त अपने साथ रखता है। यहां तक की फोन अगर बाथरूम में ले जाएं, तो आपको इस बारे में सोचना शुरू कर देना चाहिए। यदि कभी आपने गलती से उनका फोन ले भी लिया और वो अचानक से आप पर भड़क उठे, फोन पर फुसफुसाते हुए बात करे, फान पर रॉंग नंबर ज्यादा आने लगें खासतौर से जब आप फोन उठाएं, फोन पर बात करने के लिए कमरे से बाहर जाएं, कॉलर आईडी से अज्ञात व्यक्ति का तुरंत नंबर हटा दे, तो समझ जाए कि आपका पति आपसे बेवफाई कर रहा है।
खुद पर ज्यादा ध्यान देनाजब आदमी प्यार में होता है या फिर किसी के साथ रिश्ते की शुरुआत में होता है तो अपने ऊपर बहुत ध्यान देता है। अपनी पर्सनालिटी को आकर्षक बनाने की कोशिश करता है। अगर आपके पति भी ऐसा कर रहे हैं तो ये एक इशारा हो सकता है, कि उनकी जिंदगी में किसी की एंट्री हो चुकी है।
इंटिमेसी में कमीफिजिकल इंटिमेसी शादीशुदा जिंदगी का एक पार्ट है। समय के साथ रिश्ते का यह हिस्सा थोड़ा कमजोर पड़ता ही है। हालांकि, अगर आपका पति आपके टच को ही अवॉइड करने लगे या फिर इंटिमेसी के दौरान आपको इमोशन्स बिल्कुल भी फील न हों, तो आपके लिए यह बड़ा इशारा है। इंटिमेसी उसी के साथ संभव है जिससे व्यक्ति प्यार करे या अट्रैक्शन फील करे। अगर ये दोनों ही चीजें नहीं हैं, तो जाहिर सी बात है कि आपके रिश्ते से ये पार्ट मिस होने लगेगा।
इमोशनल का खत्म होनाशादी के रिश्ते में पति-पत्नी के बीच इमोशन का खत्म होना बेवफाई का एक आम संकेत है। अक्सर अफेयर रखने वाला व्यक्ति अपने पार्टनर के साथ बातचीत करने, एक साथ क्वालिटी टाइम बिताने में कम दिलचस्पी दिखाता है। इन चीजों से बचने के लिए वह अपने काम में बिजी होने का नाटक भी कर सकता है। ऐसे में आपको ये सोचने की जरूरत है, कि आपने आखिरी बार कब अपने पति के साथ बैठकर दिल खोलकर बातें की थी। क्या इस दौरान वह आपको ध्यान से सुन रहे थे या नहीं?
यदि पति दे महंगे गिफ्ट पति घर लौटते वक्त जब पत्नी के लिए फूलों से सजा गुलदस्ता और उपहार लेकर आए, तो किस पत्नी को अच्छा नहीं लगेगा, लेकिन अचानक से आपका पति रोजाना बिना किसी मौके के आपके लिए उपहार लाने लगे, तो ये आपके लिए किसी खतरे की घंटी हो सकती है। जब एक पति अपनी पत्नी को महंगे गिफ्ट देता है, उसे कहीं बाहर घूमने ले जाता है, इसका मतलब हमेशा ये नहीं होता, कि वह आपसे प्यार करता है, कई बार ये धोखेबाजी का संकेत भी हो सकता है।
बॉडी लैंग्वेज बदल जाना अगर आपके पति के हाव-भाव बदल रहे हैं तो हो सकता है कि ये किसी दूसरी महिला की वजह से हो रहा हो। ऐसे में लोग ऑफिस में ज्यादा काम होने का बहाना करते हैं। बाहर ज्यादा समय बिताने लगते हैं। कई बार आपसे कह सकते हैं कि आपके लिए समय नहीं है या व्यस्त है। आपके साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने से बचें, तो समझ जाएं कि आपके पति का कहीं दूसरी जगह इनवॉल्वमेंट है।