मैसेज भेजने के तरीके से पता करें सामने वाले के दिल की बात, जानें सिर्फ दोस्ती है या प्यार

कई बार आप किसी लड़की को मन ही मन पसंद करने लगते हैं, लेकिन आप ये नहीं जान है कि उसके दिल में क्या है ? क्या वो आपको पसंद करती है है या फिर सिर्फ अपना अच्छा दोस्त मानती है? ऐसे में हम आपको यहां बता रहे हैं कि कैसे आप इसका पता लगाएं और अपने मन की बात रखने के लिए आगे बढ़ें या नहीं।आज के आधुनिक युग में ऐसे कई माध्यम है, जो कि आपको अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का प्लेटफार्म देते हैं। मेसेजिंग ऐप के द्वारा आप अपने मन की बात एक दूसरे से कर पाते है, लेकिन मैसेज भेजने के तरीके से भी मन में छिपी बात जानी जा सकती है। आईये देखे कैसे?

आपसे हर दिन ज्यादा देर तक बात करना

अक्सर देखा गया है, जब कोई किसी को पसंद करता है, तो अपने व्यस्तता भरे दिन में भी वह उससे बात करने का समय निकालता है। जब कोई लड़की आपके हर दिन का प्लान जानने में उत्सुकता दिखाए और आपके प्लान में शामिल होने की इच्छा जताए, तो ये भी एक इशारा प्यार की तरफ हो सकता है।

व्हाट्सएप प्रोफाइल या स्टेटस पर कमेंट करना

अगर आपकी हर प्रोफाइल फोटो या स्टेटस पर कोई लड़की कमेंट करती है या अपनी राय देती है। इसके अलावा, अपनी प्रोफाइल पर आपके कमेंट पर फोटो बदल लेना और आपसे सजेशन मांगना भी प्यार का इशारा हो सकता है।
अपनी फेमिली की बातें शेयर करना

अगर कोई अपने परिवार की बातें और तस्वीरों को आपके साथ साझा कर रहा है, तो समझो उनके लिए आप स्पेशल हो। क्योकि अपने परिवार की बातें और अक्सर हम केवल ऐसे व्यक्ति के साथ साझा करते हैं, जिसके हम बहुत करीब हैं।

स्पेशल नेम का इस्तेमाल

जब कोई लड़की आपको मैसेज करते समय आपको किसी स्पेशल नेम से बात करती है, तो इससे बेहतर संकेत नहीं हो सकता कि वह आप में रूचि रखती है। क्योकि आमतौर पर ऐसा तब होता है, जब कि आप बहुत ही करीबी दोस्त हों या फिर आप किसी को दोस्त से अधिक मानते हों।


पर्सनल इमोजीस या स्टीकर बार-बार भेजना


जब आप किसी से अटैच होते हैं या फिर उसके प्रति जो भावना रखते हैं, उसके आधर पर आप टेक्सिटिंग में कुछ पर्सनल इमोजी का इस्तेमाल करते हैं। औपचारिक बातचीत के दौरान, लोग इमोजी या स्टिकर का उपयोग करने से बचते है। इसलिए यदि आपको किसी लड़की की तरफ से लव इमोजी ज्यादातर आती है, जबकि मैसेज में ऐसी कोई बात न हो, तो शायद वह आपको पसंद करती हैं।