सेल्फी बन रही है रिश्तों में दरार की वजह, जानें इसके 5 कारण

आज के समय में लोग अच्छे से अच्छा मोबाइल खरीदना पसंद करते हैं ताकि उनकी सेल्फी अच्छी आ सकें। जी हाँ, अधिकतर लोग तो सिर्फ सेल्फी के लिए ही मोबाइल खरीदना पसंद करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपको खूबसूरत दिखाने वाली यह सेल्फी रिश्तों को कमजोर करती हुई उनमें दरार का कारण बनने लगी हैं। जी हाँ, सेल्फी की वजह से रिश्तों में दरार आने लगी हैं और इसकी वजह आज हम आपको बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं इन वजहों के बारे में।

सेल्फी पर आने वाले कमेंट्स
आपकी सेल्फी पर जिस तरह के कमेंट्स आते हैं और फिर आप उनका जवाब देते हैं यह बात आपके प्रेमियों को बिल्कुल भी रास नहीं आ रही है। उनको ऐसा लगता है कि आप अपनी सेल्फी किसी और के लिए अपलोड कर रहे हैं।

आपका आकर्षण
सेल्फी में आप बहुत ही ज्यादा आकर्षित लगते हैं। आपने शायद यह बात गौर की हो या नहीं की हो लेकिन व्यक्ति एक आम फोटो की तुलना में सेल्फी के अन्दर ज्यादा आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं। यह बात आपके प्रेमी को बिल्कुल पसंद नहीं आ रही है।

सेल्फी के लाइक्स
लीजिये, हर चीज की बात हो जाये और सेल्फी के लाइक्स की बात ना हो तो कुछ अधूरा सा रह जायेगा। लन्दन का यह सर्वे बताता है कि यह समस्या लड़कों के साथ ज्यादा है। लड़कियों की सेल्फी पर लड़कों की तुलना में अधिक लाइक आना ब्रेकअप की बड़ी वजह बनता जा रहा है।

आपके प्रेमी को कोई और देखे ये उनको पसंद नही
आप अपनी सेल्फी जब सोशल साइट्स पर अपलोड करते हैं तो उस पर सभी लोग अपनी-अपनी राय और सुझाव देते हैं। आपके प्रेमी को यह बात बिल्कुल भी पसंद नहीं है कि आपकी खूबसूरती को इनके अलावा कोई और देखे।

सेल्फी के कारण बढ़ता ईगो
लन्दन या यह सर्वे बताता है कि सेल्फी का अधिकतर प्रयोग वह कर रहे हैं जो बहुत अधिक खुबसूरत हैं। सेल्फी के कारण इस तरह के लोगों में अपने साथी के साथ भी ईगो प्रॉब्लम सामने आ रही हैं। यह ईगो भी आपसी रिश्तों को खराब कर रहा है।