'फ्रेंडशिप डे' एक ऐसा दिन जिसको दोस्तों के साथ मिलकर मनाने का मजा ही कुछ ओर हैं। दोस्तों के सतह बैठकर अपने पुराने दिनों को याद करना और ऐसे कामों को याद करना जो चेहरे पर मुस्कान ले आए। खासकर ऐसे काम किये जाते हैं दोस्त की शादी में जो कि चोरी-छिपे किये जाते हैं और उन दिनों को याद करके चेहरे पर ख़ुशी की लहर दौड़ जाती हैं। 'फ्रेंडशिप डे' के इस मौके पर आज हम आपको उन कामों के बारे में बताने जा रहे हैं जो किसी दोस्त की शादी में चोरी छिपे किये जाते हैं। अगर आपने अब तक ट्राई नहीं किया है तो एक बार जरूर ट्राई करें इन कामों को।
* बेचलर पार्टी
बेचलर पार्टी दोस्तों के बीच, दोस्त की शादी से पहले की जाने वाली पार्टी होती हैं। जिसमें सभी दोस्त मिलकर अपने हिसाब से खुलकर पार्टी का मजा लेते हैं जो कि परिवार के साथ कर पाना संभव नहीं हो पाता है, तो यह काफी गुपचुप तरीके से की जाने वाली पार्टी है। * लिकर पार्टी
लिकर पार्टी में सभी दोस्त एक अच्छी जगह इकट्ठे होकर, शराब का मजा लेते हैं। अब शादी के माहौल में सभी सगे-सम्बन्धियों के सामने तो पीने से रहें तो छिपकर ही, परिवार वालों से अनजानी जगह यह पार्टी होती है।
* रूम डेकोरेशन
दोस्त की शादी के बाद सुहागरात के लिए रूम डेकोरेशन का जिम्मा दोस्तों का होता है। जो कि दोस्तों के द्वारा बखूबी निभाया जाता हैं। * हुक्का पार्टी
हुक्का पार्टी के मजे भी तभी आते हैं जब सब खुश हो ओर इसके लिए किसी दोस्त की शादी से अच्छा समारोह कोई हो ही नहीं सकता।