करना चाहते हैं सुबह की रोमांटिक शुरुआत, इन 5 तरीकों से कहें पार्टनर को गुड मॉर्निंग

सुबह की शुरुआत अच्छी हो तो पूरा दिन बेहतरीन गुजरता हैं और इसमें आपके पार्टनर की प्यार भरी गुड मॉर्निंग मिल जाए तो सुबह की रोमांटिक शुरुआत देखने को मिलती हैं। देखा जाता हैं कि कई बार सुबह-सुबह अपने पार्टनर को नींद से उठाना आसान नहीं हैं और पार्टनर का मूड भी खराब हो सकता हैं। लेकिन इसके लिए अपना तरीका बदला जाए तो माहौल को रोमांटिक बनाते हुए सुबह की शुभ शुरुआत की जा सकती हैं। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से पार्टनर को गुड मॉर्निंग बोली जाए तो सुबह की रोमांटिक शुरुआत होगी और आप दोनों के बीच नजदीकियां आने लगेगी। तो आइये जानते हैं इन तरीकों के बारे में...


किस मॉर्निंग को बना सकता है हसीन

प्यारा सा किस एक-दूसरे को अपना प्यार दिखाने का सबसे बेहतरीन जरिया होता है। आप किस करके सुबह अपने पार्टनर को जगाने के लिए ट्राई कर सकते हैं। धीरे से उनके गाल या माथे पर किस करें और पार्टनर फिर भी न उठे तो उन्हें लिप किस भी दे सकते हैं। इस तरह उन्हें प्यार से गुड मॉर्निंग कहें। आपके जगाने का यह अंदाज पार्टनर को बहुत ज्यादा पसंद आ सकता है। इससे उन्हें आपके प्यार का एहसास होता है।

अपने प्यार का इजहार करें

कहा जाता है कि प्यार क्या नहीं करा सकता है, ऐसे में रोमांटिक तरह से साथी को उठाने के लिए प्यार का इजहार भी अच्छा ऑप्शन है। रोमांटिक अंदाज में अपने पार्टनर को अपनी तरफ खींचकर आप उनसे यह कह सकते हैं कि आप उन्हें बहुत प्यार करते हैं। वहीं अपनी सुबह को थोड़ा और रोमांटिक बनाने के लिए आप पार्टनर के साथ आप शावर भी ले सकते हैं। ऐसा करके आप न सिर्फ पानी की बचत करेंगे बल्कि अपनी सुबह को सबसे खास बना पाएंगे। इस तरह की गुड मॉर्निंग के बाद पार्टनर आपके और भी करीब आ जाएगा।

प्यार भरा स्पर्श

सुबह अपने पार्टनर को उठाने के लिए अपनी उंगलियों को उसके शरीर पर हल्के हाथों से फेरें। ये प्यार भरी उंगलियों का स्पर्श आपके पार्टनर को जगाएगा भी और प्यार का अहसास भी कराएगा। आप अपने जीवनसाथी के माथे, बालों को सहलाएं। हर पार्टनर के लिए ये सबसे खूबसूतर मॉर्निंग होगी। शायद ही कोई ऐसा होगा जो इन स्पर्श के बाद भी न उठे। आपको ये तरीका नींद भी गायब करेगा और एक बेहतरीन रोमांटिक दिन की शुरूआत भी करेगा।

सुबह का स्वादिष्ट नाश्ता

अपने पार्टनर को कुछ खास तरह से उठाने के लिए आप उनकी पसंद का कुछ अच्छा नाश्ता बना सकते हैं, जिसकी खुशबू उनकी नाक तक पहुंचे। कई बार लोग सुबह उठते ही ब्रेकफास्ट खाना पसंद करते हैं, ऐसे में आप उन्हें इस तरह उठा सकते हैं। इस तरीके के जरिए आप अपने पार्टनर को अपना प्यार बिना बोले ही दिखा सकते हैं। आपके द्वारा पूरी मेहनत से तैयार किया गया नाश्ता आपके पार्टनर को आपके प्यार के बारे में खुद ही बता देगा।

दूर होने पर करें ये काम

अब अगर आप अपने पार्टनर से किसी कारण दूर हैं, तो उन्हें क्यूट गुड मॉर्निंग मैसेज भेज सकते हैं या फिर उन्हें कॉल करके भी यह कह सकते हैं। अपने अंदाज में गुड मॉर्निंग के साथ आप उनसे अपने प्यार का इजहार भी कर सकते हैं। ऐसा मत समझिए कि आप पार्टनर से दूर हैं, तो आप दोनों की सुबह बोरिंग हो जाएगी बल्कि दूर से भी आप परफेक्ट मॉर्निंग बन सकते हैं। आपको प्यारा सा मैसेज या कॉल पर प्यारी सी बात कहनी है, जो न सिर्फ पार्टनर को नींद से उठा दे बल्कि उनका मूड तरोताजा कर दे।