रिश्ते में अनबन का कारण बन सकती हैं पति से कही गई ये 6 बातें

पति-पत्नी का रिश्ता शादी के शुरूआती दिनों में बेहद नाजुक होता हैं जिसे परिपक्व होने में समय लगता हैं। देखा जाता हैं कि शादी के बाद रिश्ते को संभालना आसान काम नहीं होता हैं क्योंकि आपको एक-दूसरे का स्वभाव अच्छे से जानने के बाद ही आप उनसे खुलकर बात कर पाते हैं। ऐसे में कई बार कुछ बातें ऐसी हो जाती हैं जो शुरूआती दिनों में ही अनबन का कारण बन जाती हैं। खासतौर से पत्नी द्वारा पति से कही गई कुछ बातें रिश्ते में दरार ला सकती है। पत्नियों को ध्यान देना होता है कि वे कुछ बातों को कभी गलती से भी अपने पति के आगे न करें, क्योंकि ऐसा करने से इसका बुरा असर आपके रिश्ते पर पड़ता है। आइये जानते हैं उन बातों के बारे में...

सास-ससुर की बुराई

अगर पत्नी चाहती है कि उसके घर में लड़ाई-झगड़े न हो, उसका पति के साथ रिश्ता बेहतर ढंग से चलते रहे आदि। तो ऐसे में पत्नी को अपने पति के सामने कभी भी सास-ससुर की बुराई नहीं करनी चाहिए। अगर आपके दिल में कोई बात है, तो आपको उसे दूर करना चाहिए न कि उनकी बुराई अपने पति से करनी चाहिए। ऐसा करने से आपके पति को बुरा लग सकता है कि आप उनके माता-पिता की बुराई कर रहे हैं, और इसका बुरा असर आपके रिश्ते पर पड़ सकता है।

न करें पति की तुलना

पति कभी भी पसंद नहीं करते कि पत्नी उनकी तुलना किसी और से करें। खास कर किसी अन्य पुरुष से अगर आप अपने पति की तुलना करती हैं तो उन्हें ये बुरा लग सकता है। इससे वह आपसे नाराज भी हो सकते हैं या बहस भी हो सकती है।

ननद की बुराई

किसी भी पति को पसंद नहीं आता कि उसकी पत्नी उसकी बहन की बुराई करे, उसके बारे में कुछ गलत कहे या उसको नीचा दिखाने की कोशिश करे। हो सकता है कि आपकी अपनी ननद से नहीं बनती हों या आपको उनकी कोई बात अच्छी नहीं लगी हो। ऐसी स्थिति में आप अपने पति के सामने अपना पक्ष रख सकती हैं लेकिन बात-बात पर ननद की बुराई करना आपके रिश्ते को बुरी तरह प्रभावित कर सकता है।

पति को दें अटेंशन

हर मर्द अपनी पत्नी का पूरा महत्व चाहता है। किसी कार्यक्रम या गैदरिंग के दौरान आप अपने पति को भूल न जाएं। उनको महत्व और समय दें। दोस्तों या रिश्तेदारों में इतना बिजी न हों कि पति के साथ समय बिताना ही याद न रहे। पति को आपका अटेंशन चाहिए होता है। खासकर आपके और उनके दोस्तों के सामने। ऐसा न करने पर उन्हें बुरा लग सकता है और रिश्ते में दूरी आ सकती है।

मायके की न करें अधिक तारीफ

शादी के बाद अक्सर महिलाएं अपने पति या ससुरालवालों के सामने मायके की तारीफ करती हैं। ऐसा ज्यादा करने से बचें। मायके की अधिक तारीफ करने से हो सकता है कि आपके पति को ऐसा महसूस हो कि आप उनके परिवार से अपने परिवार की तुलना कर रही हैं। पति को ये भी लग सकता है कि आप उनके साथ खुश नहीं हैं और इसलिए अक्सर अपने मायके की ही तारीफ करती रहती हैं। ये पति को नापसंद हो सकता है।

दोस्तों से पार्टनर की गॉसिप

अपने पार्टनर को फॉर ग्रांटेड लेना किसी भी रिश्ते के लिए बहुत नुकसानदायक है। एडजस्टमेंट से लेकर आर्थिक खर्चों को उठाने तक हर शादी में प्रॉब्लम आती है। लेकिन इन सब चीजों को लेकर अपने दोस्तों या परिवारवालों से पार्टनर की गॉसिप भी सही नहीं है। आपका यह कदम न केवल आपकी शादी को खोखला बना रहा है बल्कि लगातार ऐसा करने से रिश्ते में खटास तो आ ही जाएगी। कुछ कपल्स जहां आपस में बात करना बेहतर समझते हैं, तो कई लोग पति-पत्नी के मामले में दोस्तों और घरवालों को इन्वॉल्व करके अपना रिश्ता बिगाड़ लेते हैं।