हुई हैं नई-नई शादी तो दोनों पार्टनर दें इन बातों पर ध्यान, रिश्ते में मिठास बनाए रखने के लिए है जरूरी

शादी दो अक्षर का शब्द हैं लेकिन इसमें दो लोगों को जिंदगीभर का साथ मिलता हैं और दो परिवारों की जिम्मेदारी उनपर आ जाती हैं। ऐसे में जिम्मेदारियों को निभाते हुए अपने रिश्ते में प्यार और मिठास बनाए रखना भी आप पर ही निर्भर हैं। शादी के बाद सब कुछ बेहतर हो इसके लिए जरूरी हैं कि नवदंपति एक-दूसके को अच्छी तरह से जानें और समझें। कई बार देखा जाता हैं कि शादी के बाद भी रिश्तो में वह आपसी समझ आने में समय लग जाता है जिसकी वजह से रिश्ता फीका पड़ जाता हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिनका ध्यान रख अपने शादी के बंधन के शुरुआती दौर में गलतफहमियां ना पनपने दें और रिश्ते को मधुर बनाने के प्रयास करें। तो आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में...

एक दूसरे से करें बातचीत

किसी भी रिश्ते में दरार या दूरी आने की एक वजह खुलकर बातचीत न करना होता है। कोई पुरुष और महिला जब शादी के बंधन में बंधते हैं तो हो सकता है कि वह एक दूसरे से ज्यादा परिचित न हों। अक्सर अरेंज मैरिज में दूल्हा और दुल्हन एक दूसरे को अच्छे से नहीं जानते। इसलिए दोनों को खुलकर बातचीत करने की जरूरत होती है, ताकि वह एक दूसरे की आदतों और पसंद नापसंद को समझ सकें। जब वह अपनी भावनाएं आपस में शेयर करते हैं तो कई तरह की गलतफहमियां भी दूर हो जाती हैं।

बदलाव लेकिन जरूरत अनुसार

शादी के बाद आप उस तरह से नहीं रह सकते जैसे आप पहले थे। शादी के बाद आपको अपने अंदर कुछ बदलाव लाने होने हैं क्योंकि अब आप सिंगल नहीं है आपके साथ आपका पार्टनर भी है। लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि आप अपने पार्टनर को अपने हिसाब से ना ढालें। ऐसेमें आपका रिश्ता खराब हो सकता है। आप एक दूसरे की प्राइवेसी का ध्यान रखें।

न करें अधिक रोक टोक

शादी होने से पहले तक लड़का और लड़की अपने मनमुताबिक जीवन जी रहे होते हैं। लेकिन शादी के बाद कई दोनों का जीवन बदल जाता है। ऐसे में उन्हें नए जीवन में ढलने का मौका और समय चाहिए होता है। इस बीच एक दूसरे को स्पेस देना चाहिए। अपने पार्टनर पर रोक टोक न लगाएं। ऐसा करने से आपका पार्टनर आपके दूरी बना सकता है। अगर आपको उनकी कोई बात गलत लग रही है या आप उन्हें किसी काम को करने से रोकना चाहते हैं तो उन्हें समझाने का प्रयास करें।


एडजस्ट होने के लिए दें वक्त

नई नई शादी हुई है तो पार्टनर को एक दूसरे के साथ एडजस्ट करने में दिक्कत हो सकती है। एक दूसरे के साथ रहने या उन्हें समझने में वक्त भी लग सकता है। इस बीच आपको ये उम्मीद नहीं रखनी चाहिए कि आपका पार्टनर आपके मनमुताबिक रहे। उसे इस नए रिश्ते में एडजस्ट करने का समय दें। इससे आप दोनों के बीच बेहतर समझदारी विकसित होगी।

मिलकर करें घर का काम

ज्यादातर घरों में महिलाओं को ही घर का सारा काम करना पड़ता है। वहीं अगर वर्किंग महिलाओं की बात की जाए तो उनके लिए घर और बाहर का काम कर पाना काफी मुश्किल हो जाता है ऐसे में वह काफी चिड़चिड़ी होने लगती हैं। ऐसे में जरूरी है कि दोनों पति-पत्नी घर का काम मिलकर करें। ताकि किसी पर काम का ज्यादा बोझ ना पड़े।

खुद भी एडजस्ट करना सीखें

खुशहाल शादीशुदा जीवन के लिए जरूरी है कि अगर आप अपने पार्टनर से कुछ उम्मीदे रखते हैं, तो उनकी उम्मीदों को भी पूरा करें। रिश्ते में दोनों को एडजस्ट करना होता है। इसलिए उन्हें एडजस्ट करने का समय दे रहे हैं तो खुद भी एडजस्ट करें। अपने पार्टनर के लिए नई नई शादी के बंधन को आसान बनाने की कोशिश करें। उन्हें स्पेस दें। जैसे आपको उनसे बात करनी है तो अपनी मर्जी के मुताबिक कभी भी पार्टनर से बात करने की कोशिश करने के बजाए उनके समय के मुताबिक बातचीत करें। ताकि वह आप से मन से बात कर सकें।