आपकी ये बातें करती हैं पार्टनर को नाराज, रिश्ते पर आ सकती हैं आंच

हर कोई चाहता हैं कि उनकी रिलेशनशिप अच्छे से चले और उसमें किसी प्रकार की कोई परेशानी ना आए। शादी का रिश्ता मजबूत करने के लिए दो लोगों के बीच प्यार, भरोसा और ईमानदारी होने के साथ दोस्त की तरह अच्छी बॉन्डिंग होना बहुत जरूरी है। कहा जाता है कि पार्टनर से अपनी हर छोटी-छोटी बात शेयर करने से रिश्ते में मजबूती बनी रहती है। लेकिन कई बार आपकी यह आदत आपके पार्टनर को नाराज करते हुए रिश्ते को खतरे में डाल सकती हैं। अपने सुखद वैवाहिक जीवन को बनाए रखना चाहते हैं तो अपने मन के कुछ राज अपने पार्टनर से शेयर कभी न करें। ये बातें पार्टनर को समझाना आसान नहीं हैं और बेवजह आपकी रिलेशनशिप में खटास आ जाती हैं। तो आइए जानते हैं उन बातों के बारे में जिन्हें आपको अपने पार्टनर को कभी भी नहीं बतानी चाहिए।


पुराने रिलेशनशिप के बारे में ना करें बात

आजकल के समय में हर लड़के या लड़की का कोई ना कोई पास्ट जरूर होता है। ऐसे में अगर लड़कों की बात करें तो वह अपने पार्टनर के पास्ट को बर्दाश्त नहीं कर पाते। ऐसे में अगर आप पार्टनर को अपने पास्ट के बारे में बताते हैं तो वह हर छोटे-मोटे झगड़े में आपके पास्ट का मुद्दा उठा सकते हैं जिससे आपका रिलेशनशिप टूट सकता है।

एक्स से पार्टनर की तुलना करना

अक्सर लोग अपने पार्टनर के सामने एक्स की बातें करते हैं। उन्हें उनके पुराने रिश्ते और एक्स के बारे में बताते हैं। कई बार आपका पार्टनर आपसे अच्छा बर्ताव करता है तो आप उन्हें अपने एक्स के बुरे रवैये के बारे में बताते हैं तो कई बार उनसे अपने पुराने साथी की तुलना करने लगते हैं। पार्टनर की तारीफ में ही सही पर अपने एक्स की तुलना उनसे न करें। न ही पार्टनर के सामने एक्स के बारे में बात करें।

पार्टनर के पैरंट्स की न करें बुराई

हर इंसान में कोई न कोई अच्छाई-खामी होती है। ये बात सब पर लागू होती है। ऐसे में अगर आपको अपने पार्टनर के मां-बाप की कोई बात अच्छी नहीं लगती तो उनकी बुराई भूलकर भी पार्टनर से न करें। कोई भी व्यक्ति अपने मां-बाप की बुराई बर्दाश्त नहीं कर सकते। ऐसा करने से आपके रिश्तों में खटास आ सकती है, जिसका अंत कई बार रिलेशनशिप खत्म होने के रूप में भी सामने आता है।

पार्टनर को ना बताएं आपको क्या लगता है उनमें बुरा

ऐसा संभव नहीं है कि आपको अपने पार्टनर की हर बात पसंद आए। कोई भी इंसान परफेक्ट नहीं होता है हर व्यक्ति में कोई ना कोई कमी जरूर होती है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने पार्टनर की कमियों को उजागर ना करें बल्कि उनकी अच्छी बातों पर ध्य़ान दें। जब आप किसी को उनकी कमियों के बारे में बताते हैं तो सामने वाले को बुरा लग सकता है। ऐसे में आपके पार्टनर को भी बुरा लग सकता है। इससे उनके आत्मविश्वास को ठेस पहुंच सकती है।

लुक्स पर कमेंट करना

अगर आप अपने पार्टनर के लुक्स को लेकर अधिक बाते करते हैं तो ये करना बंद कर दें। तारीफ उन्हें पसंद आ सकती है लेकिन अच्छा और सुंदर दिखने के लिए उन पर दबाव डालना, उनके लुक्स पर कमेंट करना पार्टनर को बुरा लग सकता है। उनके मन में आपके प्रति प्यार और सम्मान कम हो सकता है।

एक्स के साथ अगर टच में हैं तो पार्टनर को ना बताएं ये बात

आपका एक्स भले ही अब सिर्फ आपका दोस्त हो लेकिन इसके बारे में पार्टनर को कभी भी ना बताएं। अगर आपके पार्टनर को पता लगेगा कि आप अभी भी अपने एक्स से बात करते हैं तो वह इसे बर्दाश्त नहीं कर सकेगा। उन्हें लगेगा जैसे आप धोखा दे रहे हैं। भले ही एक्स अब आपका सिर्फ दोस्त हो लेकिन आपका जीवनसाथी इस बात को समझ नहीं पाएगा। ऐसे में इस बात को छिपाकर ही रखें।

तलाक की बात करने से बचें

कई बार कपल्स के बीच लड़ाई होने के बाद कुछ लोग गुस्से में तलाक देने की धमकी देने लगते हैं। हालांकि आपके बार-बार ऐसा करने पर उन्हें लगने लगता कि अब आप उनके साथ नहीं रहना चाहते हैं। आपकी बातें आपके पार्टनर को काफी बुरी लग सकती हैं। जिसका असर निश्चित रूप से आपके रिश्ते पर भी पड़ सकता है। इसलिए मजाक में भी अपने पार्टनर से कभी तलाक देने की बात न कहें।