शादी का रिश्ता बनाने के बाद उसे अच्छे से निभाना एक बड़ी चुनौती होता हैं। दोनों पार्टनर के बीच का प्यार और समझ ही उनके रिश्ते को मजबूत बनाने का काम करती हैं। लेकिन जब दोनों के बीच किसी कारण कड़वाहट बढ़ने लगती हैं तो यह स्थिति रिश्ते के लिए घातक बन जाती है। कई बार तो किसी न किसी कारण से शादीशुदा जिंदगी में तीसरे की भी एंट्री हो जाती है। आजकल के समय में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की खबरें काफी सुनने में आती हैं। ये शादी के रिश्ते को बर्बाद कर देती हैं। ऐसे मामलों को देखने के बाद लोगों के मन में सबसे बड़ा सवाल उठता हैं कि आखिर इसकी जरूरत ही क्यों पड़ी! ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन कारणों के बारे में जिनकी वजह से शादीशुदा महिलाएं दूसरे मर्दों की ओर आकर्षित होने लगती हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में...
अतीत के तरफ झुकाव
कई मामलों में जब लड़की की मर्जी के खिलाफ दूसरे व्यक्ति से शादी करवा दी जाती है तो वो अपने पहले प्यार को भूल नहीं पाती है। अपने बीते हुए कल को भूल न पाने के कारण वह अपने नए पार्टनर से कभी भी भावनात्मक रूप से जुड़ नहीं पाती है। और ऐसे में वह अपने पहले प्यार की ओर दोबारा से आकर्षित होने लगती है।
छोटी उम्र में शादी होना
छोटी उम्र में शादी होना पति-पत्नी के रिश्ते के लिए घातक साबित हो सकता है। छोटी उम्र में इंसान करियर के प्रति संजीदा होता है। इस उम्र में समझदारी भी कम होती है। इस उम्र में करियर को लेकर चिंता इतनी होती है कि किसी और चीज पर ध्यान नहीं जाता। समय के साथ जब जिंदगी में ठहराव आता है और करियर सुचारू रहता है तो इंसान अपनी इच्छाओं पर ध्यान देता है। ऐसे में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का खतरा बढ़ने लगता है।
शादी से बोर हो जाने के बाद
कई बार पुरुष अपनी पत्नी को समय नहीं दे पाते, अपने पार्टनर की तरफ से प्यार और वक्त की कमी के चलते महिलाएं अपने रिश्ते से बोर हो जाती हैं। अपनी ही शादी से ऊब जाती हैं, ऐसे में अगर कोई अन्य व्यक्ति उन्हें अटेंशन देने लगता है तो महिलाएं उनके प्रति अकर्षित होने लगती हैं। जिसकी वजह से अवैध प्रेम सम्बन्ध बनते हैं। अपनी पार्टनर को समय ना देना रिश्तों के टूटने की सबसे बड़ी वजह बनती है।
बच्चे होने के बाद रिश्ते में बिखराव
शादीशुदा जीवन में प्यार की प्रगाढ़ता तब तक होती है जब तक आप मां-बाप नहीं बन जाते। ऐसा देखा गया है कि बच्चे के जन्म के बाद मर्द अपनी पत्नी से दूर जाने लगते हैं। ऐसे में देखने को मिलता है कि पार्टनर का मन उचटने लगता है। ऐसे में महिलाओं को दूसरे पुरुष ज्यादा अच्छे लगने लगते हैं।
अकेलेपन का एहसास
कई बार ऐसा होता है जब महिलाएं खुद को भावनात्मक रूप से अकेलापन महसूस करने लगती हैं तो वो अपने इस अकेलेपन को दूर करने के लिए किसी दूसरे व्यक्ति का सहारा लेने लगती हैं। सामान्य तौर पर महिलाएं तब अकेला फील करती हैं जब उन्हें अपने पति से प्यार, सम्मान और साथ बैठकर वक्त बिताने का मौका नहीं मिलता है।
जरूरत पूरी करने के लिए
वैवाहिक रिश्ते में कई बार जब पति अपनी पत्नी की मानसिक, भावनात्मक और शारीरिक जरूरतों का ख्याल ठीक तरह से नहीं रख पाते हैं तो ऐसी स्थिति में महिलाएं अपनी इन जरूरतों को पूरा करने के लिए किसी और जरिए को तलाशती हैं। कई बार वो अपनी इन्हीं जरूरतों को पूरी करने के लिए शादीशुदा होते हुए भी किसी पराए मर्द से अफेयर करती हैं।
बदले की भावना
कई बार महिलाएं अपने पार्टनर द्वारा मिले अनादर से इस कदर आहत हो जाती हैं कि पति से इस बात का बदला लेने के लिए किसी और से अफेयर कर लेती हैं। इसके जरिए वो अपने पति को जताती हैं कि हमेशा किसी को दबाव में रखने और उसका अनादर करने पर कैसा लगता है।