Rakhi 2018 : रक्षाबंधन पर बहन को गिफ्ट्स देने के लेटेस्ट ट्रेंडी आप्शन

रक्षाबंधन के इस पावन पर्व को पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता हैं। सभी इस त्योंहार की कई दिन पहले से ही तैयारियां शुरू कर देते हैं। खासकर एक भाई के द्वारा अपनी बहन को गिफ्ट देनें की। अगर आप भी अपनी बहन को कोई गिफ्ट देना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ गिफ्ट्स के कुछ ट्रेंडी आप्शन जो इस समय में बहुत चल रहे हैं। तो आप भी इनमें से कोई गिफ्ट अपनी बहन को दे सकते हैं। आइये जानते हैं इन गिफ्ट्स के बारे में।

* चार्म ब्रेसलेट का क्रेज

अगर आपका बजट ज्यादा है, तो आप रक्षाबंधन के मौके पर बहन के लिए चार्म्स खरीद सकते हैं। चार्म्स में कई डिजाइंस आपको मिल जाएंगी। यह एक तरह से ब्रेसलेट का ही दूसरा रूप है। अंतर यह है कि चार्म्स मोती और सीक्वेंस से सजे होते हैं।

* पर्सनलाइज्ड चीजों की डिमांड

रक्षाबंधन पर हर भाई अपनी बहन को स्पेशल फील कराने के साथ ही उसके लिए ऐसा गिफ्ट खरीदना चाहता है जो उन्हें पसंद तो आए ही साथ में उस गिफ्ट के जरिए वह बहन के लिए अपना प्यार भी बयां कर पाएं। इसी को ध्यान में रखते हुए इन दिनों पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स की डिमांड भी बहुत बढ़ गई है। इसमें फोटोफ्रेम, पिलोज़ और मग्ज की डिमांड सबसे ज्यादा है। इनमें भाई अपनी और बहन की तस्वीर प्रिंट की जाती है।

* आर्टिफिशल जूलरी

जो भाई गोल्ड जूलरी के ऑप्शन पर नहीं जाना चाहते, उनके लिए कई डिजाइंस में आर्टिफिशल जूलरी भी मार्केट में उपलब्ध है। लोकल मार्केट से लेकर मॉल्स तक में इन दिनों इस तरह की जूलरी काफी पसंद की जा रही है। खास बात यह है कि इनकी कीमत बहुत ज्यादा नहीं होती और दिखने में ये बेहद खूबसूरत होते हैं।

* चॉकलेट का क्रेज बरकरार

रक्षाबंधन के मौके पर इस साल भी चॉकलेट का क्रेज बना हुआ है। तभी तो बेकरीज में चॉकलेट के हैंपर बुक करवाने वालों की संख्या अच्छी खासी है। कोई अपनी बहन के लिए चॉकलेट बास्केट तैयार करवा रहा है, तो कोई चॉकलेट बुके बनवा रहा है। कई चॉकलेट कंपनियां भी इस मौके को भुनाने के लिए अलग-अलग तरह की ढेर सारी चॉकलेट्स और स्पेशल ऑफर लेकर आयी हैं।

* और भी हैं कई ऑप्शन

इन चीजों के अलावा लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, चांदी का सिक्का, चांदी का नोट, ब्रैंडेड आउटफिट, फुटवेयर, हैंडबैग्स भी अच्छे ऑप्शन है। तो वहीं, कई लोग ब्रांडेड शॉप से बहनों के लिए गिफ्ट वाउचर भी खरीद रहे हैं।