रक्षाबंधन का त्योंहार भाई-बहन के रिश्ते का प्रतीक होता हैं। रिश्तों में घुली मिठास रिश्तों को मजबूत बनाने के साथ ही चिंताओं को दूर करती हैं। खासतौर पर भाई-बहन का रिश्ता एक-दूसरे को समर्पित होता हैं, जिसमें बहनों का स्नेह, प्यार और दुलार उनके भाइयों के लिए सुरक्षा कवच का काम करता है। और रक्षाबंधन का यह त्योंहार इसी कवच को दर्शाता हैं। आज हम आपको भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत बनाने के उच्च टिप्स बताने जा रहे हैं ताकि इस रक्षाबंधन आपके रिश्ते में और मजबूती आए।
* बहनों के लिए कुछ सुझाव - जब भी भाई कुछ ग़लत करे तो उसकी गलती पर पर्दा न डालें। बल्कि उसे सही-गलत का फर्क करना सिखाएं।
- बड़ों के बीच में कभी न बोलें और न ही अपने भाई को ऐसा करने दें।
- प्यार को कमज़ोरी न बनने दें। कभी-कभी हम अति लगाव की वजह से अपने ही लोगों की आदतें खराब कर देते हैं। ऐसा करने से बचें।
- अपने भाई को हमेशा एहसास दिलाती रहें कि आप सब कुछ नहीं संभाल सकती हैं ताकि उसके मन में मम्मी-पापा का भय बना रहे।
- भावनात्मक और सामाजिक तौर पर अपने भाई को मज़बूत बनाने में उसका साथ दें ताकि वो अपनी बात कहना खुद सीखे।
* भाई भी दें इन बातों पर ध्यान - मम्मी पापा के अलावा घर में बहन का सपोर्ट मिल जाना, किसी वरदान से कम नहीं होता। पर इस सपोर्ट का नाजायज फायदा न उठाएं।
- बहन को कभी-कभी स्पेशल फील कराएं और अपना कुछ समय उनके साथ बिताएं।
- सिर्फ अपना फायदा न देखें। अपनी बहन की ज़रूरतों का भी ध्यान रखें।
- अपनी बहन की उपलब्धियों को सराहें और उसे आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित भी करें।
- अपनी हर बात को बहन से शेयर करें और उसे भाई-बहन की दोस्ती का एहसास कराएं।